कोयंबटूर में दौड़ेगी मेट्रो
तमिलनाडु सरकार कोयंबटूर(Coimbatore) में मेट्रो सेवा शुरू करेगी और चेन्नई के मेट्रो नेटवर्क का विस्तार करेगी। मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने बुधवार को यह घोषणा की। पलनीस्वामी ने विधानसभा को बताया कि कोयंबटूर में बढ़ते यातायात को देखते हुए सरकार ने वहां मेट्रो रेल सेवा शुरू करने का फैसला किया है। इसे लेकर एक विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
उन्होंने कहा कि रिपोर्ट चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड द्वारा तैयार की जाएगी।
Also read : सीएम पर्रिकर- गोवा में नहीं होने देंगे,’बीफ’ की कमी’
पलनीस्वामी ने कहा कि सरकार ने साथ ही चेन्नई में मेट्रो रेल सेवा के दूसरे चरण को नीति स्तरीय मंजूरी दे दी है, जिस पर करीब 88,897 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)