पदक विजेता हॉकी टीम का वतन वापसी पर भव्य स्वागत, खिलाड़ियों ने जमकर किया डांस…

0

पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक दिलाने वाली हॉकी टीम की आज भारत वापसी हो गयी है, इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची भारतीय हॉकी टीम का ढोल, ताशों के साथ भव्य स्वागत किया गया. टीम के स्वागत के लिए उनके परिवार के अलावा कई सारे फैन्स पहुंचे थे, वहीं इस दौरान भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने एयरपोर्ट से बाहर आते ही भांगड़े की धुन पर जमकर डांस कर अपनी खुशी को जाहिर किया. वहीं इस दौरान टीम के कप्तान और ‘सरपंच साहब’ के नाम से चर्चित हरमनप्रीत सिंह ने भी पेरिस ओलंपिक में हासिल किया गया कास्य पदक मीडिया के सामने दिखाया.

हर हालत में जीतना था मैच- खिलाड़ी गुरजंत सिंह

एयरपोर्ट पर उतरने के बाद भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी ध्यानचंद स्टेडियम के लिए रवाना हो गए. वहीं इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए हॉकी के खिलाड़ी गुरजंत सिह ने कहा है कि, ”ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ मैच में हम पूरी तरह मेंटली तैयार थे, क्योंकि वो मैच हमें हर हालत में जीतना ही था. ब्रॉन्ज जीतने की खुशी है, लेकिन अगर मेडल का रंग बदलते तो और अच्छा लगता.” बता दें कि, भारतीय खिलाडी अमित रोहिदास को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ मैच में 17वें मिनट में रेड कार्ड दिखाया गया था, इसलिए वह पूरे मैच से बाहर रहे. 4 अगस्त को भारतीय टीम ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेला था.

स्पेन को धूल चटाकर जीता कांस्य पदक

भारतीय हॉकी टीम ने 2024 के पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा दिया है. टीम ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में 2-1 से स्पेन को हराया था. भारत ने यह चौथा ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके अलावा भारत ने ओलंपिक इतिहास में सबसे अधिक आठ स्वर्ण पदक और एक चांदी पदक जीते हैं. भारत ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने 52 साल बाद ओलंपिक में एक इतिहास रचा है. वास्तव में, भारतीय हॉकी टीम ने 52 साल बाद ओलंपिक खेलों में लगातार दो मेडल जीते हैं. इससे पहले, भारत ने 1960 से 1972 तक हॉकी में लगातार चार मेडल जीते थे, फिर देश को 1976 ओलंपिक में कोई मेडल नहीं मिला था, जिसके बाद 1980 में गोल्ड जीता था.

1968 और 1972 ओलंपिक में हासिल किया थे लगातार दो मेडल

1980 के बाद से भारतीय टीम ओलंपिक में मेडल जीतने की कोशिश कर रही है, ऐसे में 40 साल बाद मेडल का सूखा खत्म हुआ और भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद 2024 के पेरिस ओलंपिक में भी कांस्य पदक हासिल किया है. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय टीम ने 52 साल बाद पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीता है. भारत ने 1972 के बाद हॉकी में दो बार लगातार मेडल जीते हैं. वही भारत ने 1968 और 1972 में भी दो बार दो ब्रॉन्ज ही जीते थे.

बता दें कि, पेरिस ओलंपिक में अब तक भारत ने छह पदक अपने नाम किए है, जिसमें से एक रजत और पांच कांस्य पद है. नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में भारत को सिल्वर दिलाया है, वही शूटिंग में भारत ने तीन कांस्य पदक हासिल किए और साथ ही हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता है. अमन सहरावत ने अब कुश्ती में भारत का पहला पदक कांस्य जीता है.

Also Read: भारत की झोली में आया छठा मेडल, अमन सहरावत ने कुश्ती में जीता कांस्य पदक

पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम

गोलकीपर: पी आर श्रीजेश.

डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास (सेमीफाइनल से बाहर), हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय.

मिडफील्डर: राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद.

फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मंदीप सिंह, गुरजंत सिंह.

वैकल्पिक खिलाड़ी : नीलकांत शर्मा, जुगराज सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More