भारत में वेब श्रंखला ‘इनसाइड एज’ की कहानी काल्पनिक : निर्माता
भारत में अमेजन की पहली मूल वेब श्रंखला ‘इनसाइड एज’ के निर्माताओं ने शुक्रवार को कहा कि इसकी कहानी काल्पनिक है और किसी भी शख्स के वास्तविक जीवन से इसका कुछ लेना-देना नहीं है। इसकी कहानी खेल राजनीति, मैच फिक्सिंग, क्रिकेट विश्व कप के स्याह पहलू के इर्द-गिर्द घूमती है।
इसकी लांचिंग के मौके पर एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के रितेश सिद्धवानी ने आईपीएल और इसके घोटाले से मिलती-जुलती शो की कहानी होने के बारे में पूछे जाने पर कहा, “नहीं, कहानी पूरी तरह से काल्पनिक है और इसका वास्तविक जीवन की किसी घटना से कोई लेना-देना नहीं है..ट्रेलर से भले ही यह थोड़ा मिलता-जुलता लगता है क्योंकि हमने क्रिकेट और फिल्में भी देखी हैं। ये दोनों हमारी संस्कृति का हिस्सा है, इसलिए आपको देखने में जाना-पहचाना सा लगे।”
वेब श्रृंखला में ऋचा चड्ढा, अंगद बेदी, विवेक ओबेरॉय, सयोनी गुप्ता, सारा जेन डियास और संजय सूरी जैसे कलाकार भी हैं।
विवेक ने आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी और उनके किरदार में समानता होने के बारे में कहा, “अपको यह जानने के लिए शो देखना होगा, जहां तक मैं जानता हूं यह किसी के के निजी जीवन पर आधारित कहानी नहीं है, हालांकि कुछ ऐसी बातें हैं जो वास्तविक जीवन से ली गई है।”
उन्होंने कहा, “मेरा किरदार कहानी का मास्टरमाइंड है, जिसकी मौजूदगी हर जगह है और जो मैच फिक्सिंग, घोटाले, पैसा, व्यापार में शामिल लोगों के पीछे कठपुतलियों को चलाने का काम करता है।”
Also read : कश्मीर : पुलिस की मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों के शव बरामद
इस शो में क्रिकेट टीम की मालकिन बनी ऋचा ने कहा कि शो में क्रिकेट और मनोरंजन की दुनिया के बीच रोमांस दिखाया गया है, लेकिन उनका किरदार किसी वास्तविक शख्स के जीवन पर आधारित नहीं है।
इस वेब श्रृंखला को दर्शक 10 जुलाई से अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)