रेवाड़ी गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी समेत अब तक तीन गिरफ्तार

0

हरियाणा ही नहीं देशभर को झकझोर कर रख देनेवाले रेवाड़ी गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार(arrested) कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक 19 साल की मेधावी छात्रा से रेप की साजिश आरोपी नीशू ने रची थी। रविवार शाम पुलिस ने उसे अरेस्ट करने की पुष्टि की। आपको बता दें कि इस केस में यह तीसरी गिरफ्तारी है।

मुख्य आरोपी नीशू को रविवार को अरेस्ट किया गया

इससे पहले एसआईटी ने आरोपियों की मदद करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया था। नूह की एसपी नाजनीन भसीन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, ’30 घंटों के अंदर ही एसआईटी ने दो लोगों- दीनदयाल और डॉक्टर संजीव को अरेस्ट कर लिया है। मुख्य आरोपी नीशू को रविवार को अरेस्ट किया गया। उसे यहां लाया जा रहा है।’ बताया जा रहा है कि नीशू इस अपराध का मुख्य आरोपी है और उसने ही रेप की साजिश रची थी।

दो आरोपी अभी भी फरार हैं…

एसपी ने बताया, ‘दीनदयाल उस ट्यूबवेल का मालिक है, जहां यह घटना हुई। वहीं संजीव एक डॉक्टर है, जिसने इस मामले में आरोपियों की मदद की। मुख्य आरोपी नीशू ही है, जिसने पूरी साजिश रची और बाद में डॉक्टर को बताया। दो आरोपी अभी भी फरार हैं, उनमें से एक सेना का जवान है। दोनों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’

एसआईटी प्रमुख नाजनीन ने बताया, ‘डॉक्टर संजीव की मिलीभगत भी साबित हो गई है। उसे शुरू से लेकर अंत तक पूरी घटना की जानकारी थी कि लड़की को 3 लड़कों ने अगवा कर लिया है और रेप की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन उसने किसी को भी इसकी जानकारी नहीं दी।’ सूत्रों के मुताबिक रेप के बाद आरोपियों ने लड़की की बिगड़ती हालत देख घबराहट में डॉक्टर संजीव को बुलाया, जिसने ब्लड प्रेशर काफी कम होने की बात कही। इसके बाद लड़कों ने लड़की को 40 किलोमीटर दूर वहीं ले जाकर छोड़ दिया, जहां से उसे उठाया था।

माता-पिता रेवाड़ी में इलाज कराने को लेकर सहमत

रेवाड़ी में छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले के बाद सरकार ने ऐक्शन लेते हुए रेवाड़ी के एसपी राजेश दुग्गल का ट्रांसफर कर दिया है। राहुल शर्मा को रेवाड़ी का नया एसपी बनाया गया है। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है और उम्मीद है कि बाकी आरोपी जल्द ही गिरफ्त में आ जाएंगे। डीसी ने कहा कि लड़की का इलाज रेवाड़ी में होगा। लड़की के माता-पिता रेवाड़ी में इलाज कराने को लेकर सहमत हो गए हैं।

एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा, ‘तीन आरोपियों की पहचान कर ली गई है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आरोपी और पीड़ित एक-दूसरे को जानते थे। यह तो और भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक आरोपी सेना का जवान है। आरोपियों की तलाश जारी है। हमने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।’ मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह खट्टर सरकार की नाकामी है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था चौपट हो चुकी है।

युवती के परिजनों ने बताया कि पीड़ित लड़की को गहरा आघात पहुंचा है। पीड़िता की मां ने आरोपियों को फांसी पर लटका देने की मांग करते हुए जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को उनको दिए गए 2 लाख रुपए का चेक वापस करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा, हमें इस चेक की जरूरत नहीं है। क्या यह कीमत उनकी बेटी की इज्जत के लिए रखी जा रही है? हमें बस न्याय चाहिए। हमने कानून के लंबे हाथों के बारे में सुना है लेकिन पुलिस क्या कर रही है? आरोपियों को अभी तक पकड़ा नहीं गया है।’

सूत्रों के मुताबिक, लड़की को नशे के इंजेक्शन देकर उसके साथ बर्बरतापूर्वक करीब दर्जनभर लोगों ने 8 घंटे तक रेप किया। हालांकि, एफआईआर में अभी सिर्फ तीन आरोपियों का नाम ही है। डॉक्टर के पहुंचने तक पीड़िता का ब्लड प्रेशर काफी लो हो चुका था। पुलिस ने शनिवार को आरोपियों के नाम और फोटोग्राफ जारी किए थे, उनकी पहचान सेना के जवान पंकज और मनीष तथा नीशू के रूप में की गई है। इन तीनों का नाम एफआईआर में है। साभार एनबीटी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More