ओटीटी पर ‘द केरल स्टोरी’ को नहीं मिल रही डील, जाने क्या है वजह…

0

सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ शुरुआत से ही विवादों में रही थी. इस फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर काफी बवाल मचा था 5 मई 2023 को सिनेमाघरों में फिल्म द केरल स्टोरी रिलीज हुई. फिल्म जब आई तो लोगों को लगा कि 100-150 करोड़ का कारोबार करके कहानी खत्म हो जाएगी. लेकिन फिल्म की आंधी बॉक्स ऑफिस पर कुछ ऐसी चली कि लोग हैरान रह गए. फिल्म द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया लेकिन अब फिल्म देश के कुछ ही सिनेमाघरों में लगी है. खबर थी कि फिल्म द केरल स्टोरी जुलाई में ओटीटी पर आने वाली है लेकिन फिल्म के निर्देशक ने कहा ओटीटी पर कोई खरीदार नहीं मिल रहा है।

ओटीटी पर कब रिलीज होगी ‘द केरल स्टोरी…

बॉलीवुड हंगामा की एक खबर के मुताबिक, फिल्म के निर्देशक सुदिप्तो सेन ने बताया कि उनकी फिल्म द केरल स्टोरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा, ‘हमें अभी भी द केरल स्टोरी के लिए किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म से उपयुक्त ऑफर नहीं मिल रहा है. फिल्म जून की लास्ट या जुलाई में ओटीटी पर आएगी ये खबरें झूठी हैं. हमारी बॉक्स ऑफिस की सफलता ने फिल्म इंडस्ट्री के कई वर्गों को परेशान किया है. इस वजह से हमें ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं मिल पा रहा है.’ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि एक ओटीटी प्लेटफॉर्म से भी मेकर्स ने कनेक्ट किया था लेकिन उन्हें कहा गया कि ये एक राजनीतिक रूप है इसलिए वो किसी विवादों वाली फिल्म का समर्थन नहीं करेंगे।

द केरल स्टोरी धर्मांतरण को लेकर बनी है…

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म द केरल स्टोरी केरल में होने वाले धर्मांतरण को लेकर बनी है. फिल्म द केरल स्टोरी में अदा शर्मा ने लाजवाब काम किया है और उनके काम की खूब तारीफ भी हुई है. फिल्म द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया और दुनियाभर में 300 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया है. फिल्म द केरल स्टोरी को काफी पसंद भी किया गया है।

मेकर्स बड़ी अमाउंट मांग रहे… 

हालांकि ईटाइम्स ने अपने सूत्र के हवाले से लिखा है कि फिल्म के मेकर्स ओटीटी पर अपनी फिल्म स्ट्रीम करने के लिए बहुत बड़ी अमाउंट मांग रहे हैं. इसी वजह से कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म अभी यह फिल्म खरीदने को तैयार नहीं हो रहा है. पोर्टल के मुताबिक, फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से 70-100 करोड़ रुपए की डिमांड की है. और सुदिप्तो ने जो बयान दिया है, वह बस विक्टिम कार्ड खेलने के लिए किया गया है.

फैंस को बेसब्री से इंतजार…

एक तरफ जहां  ‘द केरल स्टोरी’ की ओटीटी रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म के निर्माता ‘विपुल अमृतलाल शाह की ‘द केरल स्टोरी’ के लिए सैटेलाइट और डिजिटल पार्टनर्स की तलाश अब भी जारी है।

आपको बता दें कि अदा शर्मा के अलावा इस फिल्म में योगिता बिहानी, सोनिया बलानी, सिद्धि इदनानी भी मुख्य भूमिका थी. रिलीज के बाद फिल्म को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया था. इंडिया के बाद फिल्म को 40 अलग-अलग देशों में रिलीज किया गया. दुनियाभर में सुदीप्तो सेन की इस फिल्म ने सफलता का परचम लहराया।

read also- दुनिया के सबसे बड़े रोड नेटवर्क में भारत दूसरा सबसे बड़ा देश, चीन पीछे: गडकरी

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More