Girl Fighting: रेप करने आए 6 मनचलों को लड़की ने जमकर पीटा, Video वायरल

देश-दुनिया में रोज लाखों महिलाएं और लड़कियां यौन उत्पीड़न का शिकार होती हैं. इसी वजह से अपराधियों और बदमाशों से निपटने के लिए लड़कियां अब आत्मरक्षा की कक्षाएं ले रही हैं, जिसका एक नजारा इस वायरल वीडियो के माध्यम से देखने को मिल रहा है. वायरल वीडियो में एक लड़की सुनसान सड़क पर जा रही होती है. जिसका रेप करने आए 6 मनचलों को वो लड़की जमकर पीटती है और सेकेंडों में धराशायी कर देती है. लड़की द्वारा मनचलों की पिटाई को वो जिंदगी भर याद रखेंगे. इतना ही नहीं लड़की ने मार्शल आर्ट का इस्तेमाल करते हुए इतना पीटा कि सभी मनचलों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुनसान सड़क पर एक अकेली लड़की को देख 6 लड़के उसे घेर लेते हैं और फिर उसे परेशान करना शुरू कर देते हैं. लेकिन इसके बाद यह लड़की इतना उग्र रूप दिखाती है कि लड़कों को छठी का दूध याद आ जाता है. आप देख सकते हैं कि जब लड़के नहीं माने तो लड़की उन्हें फ्लाईकिक और कुछ मार्शल आर्ट मूव्स से सेकंड में जमीन पर पटक देती है. लड़की सभी लड़कों को एक-एक करके किक-बॉक्सिंग करती है. इस वीडियो को अभी तक 3 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है.

देखें वीडियो

https://twitter.com/TheFigen/status/1535610309309874176?s=20&t=zZdFwJE_HcCfbDDH5kmRrw