दुबई में महकेगी काशी के फूलों की खुशबू

0

काशी के फूलों की खुशबू संयुक्त अरब अमीरात में महकने के लिए पहुंच गई है.इसके अलावा अन्य फूलों की वैरायटी को विदेशों में भी भेजने की तैयारी है.

Also Read : बिग ब्रेकिंग -नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस की बोगियों में लगी भीषण आग

किसान करने लगे हैं एक्सपोर्ट

सब्जी और फलों के साथ ही अब काशी के किसान निर्यातक भी बन रहे हैं। सरकार की ओर से जारी प्रयास के तहत किसानों की आय दोगुनी करने का सपना साकार होता जा रहा है.

खास डिब्बों में रखे मेरीगोल्ड (गेंदे) के फूल

काशी के फूलों की एक्सपोर्ट: पहली बार ये वैरायटी के फूल पहुंचे सऊदी अरब

बुधवार को पहली बार मेरीगोल्ड (गेंदे का फूल)200 विशेष डिब्बों में 400 किलो काशी से संयुक्त अरब अमीरात निर्यात किया गया जो वहां पहुंच गया है. इसे स्थानीय लाल बहादुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भेजा गया है.

 

दुबई में भारत के फूलों से त्योहारों व अन्य मौकों पर की जाएगी सजावट

एयरपोर्ट से फूलों की खेप को रवाना करने से पूर्व एपीडा के अधिकारी व कर्मचारी

 

कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के चेयरमैन अभिषेक देव की माने तो गेंदे के साथ ही गुलाब के फूलों का भी सैंपल वहां भेजा गया है.फेस्टिवल सीजन हो या शादियां, डेकोरेशन हर कोई चाहता है. अब दुबई में भारत के फूलों से त्योहारों और अन्य मौकों पर सजावट की जाएगी. इसके लिए वाराणसी की मिट्टी में खिले फूल दुबई निर्यात किए गए. साथ ही जोड़ा कि कृषि उत्पादों के निर्यात में किसान उत्पाद संगठनों (एफपीओ) को जोड़ा जा रहा है. इसका सकरात्मक प्रभाव भी देखने को मिल रहा है. पहली बार हो रहा फूलों का निर्यात वाराणसी के किसानों के गेंदे का फूल पहली बार दुबई निर्यात हो रहा है. गौरतलब है कि यहां से पहले भी बड़ी तादाद में सब्जी और फलों की खेप विदेशों में भेजी गई है.एपीडा के मदद से वाराणसी से 90 से 100 मीट्रिक टन कृषि निर्यात प्रति महीने किया जा रहा है. अब फूलों के विदेश जाने से किसानों का एक और वर्ग भी निर्यातक बन गया है.

Also Read : अब आसमान से भी पर्यटक करेंगे काशी दर्शन

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More