केन्या को टूर्नामेंट की ‘मेजबानी पर फैसला’ आज
केन्या फुटबाल जगत के पूर्व प्रमुख ने दावा किया है कि केन्या को अफ्रीका होम नेशन्स चैम्पियनशिप (चान) की मेजबानी मिलना किसी जादू पर ही निर्भर करता है। अफ्रीकी फुटबाल परिसंघ (सीएएफ) की कार्यकारी समिति शनिवार को इस टूर्नामेंट के लिए केन्या की मेजबानी पर घाना में अपना अंतिम फैसला सुना सकती है।
read more : गडकरी से बुंदेलखंड के लिए ‘विशेष पैकेज’ की मांग
टूर्नामेंट की मेजबानी मिलना बहुत मुश्किल
इस मामले में स्थानीय मीडिया से बातचीत में साम न्यामवेया ने कहा कि केन्या को टूर्नामेंट की मेजबानी मिलना बहुत मुश्किल है।साल 2014 में केन्या के चान-2018 टूर्नामेंट की दावेदारी की अध्यक्षता करने वाले न्यामवेया ने कहा, “मुझे तो इस टूर्नामेंट का आयोजन नजर नहीं आ रहा है।
read more : महलों में रहने वाले राम रहीम की ‘दिहाड़ी 20 रुपये
80 से 90 प्रतिशत बचे हुए काम को पूरा करना है
फीफा और सीएएफ को लेकर मेरे अनुभव से एक चीज तो साफ है किर वह अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों के साथ समझौता नहीं करेंगे। यह दुर्भाग्य की बात है कि हम अपने साथ ही धोखा कर रहे हैं, यह सोच कर कि हम चान टूर्नामेंट का आयोजन कर सकते हैं, क्योंकि हमें अभी 80 से 90 प्रतिशत बचे हुए काम को पूरा करना है।”
read more : मुख्यमंत्री भी हैं इनके मुरीद…
किसी प्रकार की प्रतिबद्धता नहीं जताई
उन्होंने कहा, “एक उदाहरण के लिए किपचोगे स्टेडियम पर नजर डालें। इस स्टेडियम के फर्श को पूरी तरह से तैयार होने में तीन माह का समय लगेगा। मैंने न्यायो का दौरा किया था और उस स्थान की हालत बहुत खराब थी।”न्यामवेया के स्थान पर फुटबाल परिसंघ के नए प्रमुख के रूप में नियुक्त हुए वित मवेंडवा ने पिछले सप्ताह तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर किसी प्रकार की प्रतिबद्धता नहीं जताई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)