जब राहुल गांधी ने भाजपा को कहा… शुक्रिया, लव यू ऑल
गुजरात विधानसभा में पहले चरण का प्रचार अंतिम दौर में हैं। बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर निशाना साधने और वोटों को साधने में हर संभव कोशिश कर रही हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी रोज एक सवाल करके 22 साल का हिसाब मांग रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने ट्वीट करके 7वां सवाल किया। इसमें उन्होंने महंगाई पर सवाल पूछा था।
also read : ट्रंप देंगे यरुशलम को राजधानी की मान्यता
एक चार्ट के जरिए साल 2014 और 2017 के आंकड़े ट्वीट करते हुए बताया था कि मोदी सरकार आने के बाद महंगाई कितनी बढ़ी है। लेकिन इसमें कैलकुलेशन की गलतियां थीं। 2014 की तुलना में 2017 की महंगाई का जो प्रतिशत निकाला गया था उसमें गलतियां थीं। इसके चलते ट्वीट करने के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया में उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। बुधवार को उन्होंने ट्वीट करके अपनी गलती पर सफाई दी है।
उन्होंने ट्वीट किया, बीजेपी के दोस्तों…
नरेंद्र भाई के इतर, मैं एक इंसान हूं। हम गलतियां करते हैं, जिससे हमारी जिंदगी थोड़ी मजेदारी बनती है। इसे सुधारने के लिए शुक्रिया। कृपया आगे भी ऐसा करते रहिए। यह हमें बेहतर करने में सहायता देता है। लव यू ऑल। बता दें कि मंगलवार को राहुल गांधी ने ट्वीट को डिलीट कर दिया गया। हालांकि राहुल गांधी के फेसबुक पेज पर यह सवाल अभी भी दिख रहा है। इसमें उन्होंने चार्ट में महंगाई के प्रतिशत की बजाए कीमतों में अंतर को लिखा है।
(साभार )