वाराणसी: काशी में गंगा की सैर करने वाले पर्यटकों के लिये एक और क्रूज को वाराणसी के लिये रवाना कर दिया गया है. उम्मीद है कि अगले माह तक यह वाराणसी का सफर पूरा कर लेगा. क्रूज को मालवाहक शिप पर लादकर कोच्चि से रवाना कर दिया गया है.
Also Read : प्रियंका गांधी और डिम्पल यादव बनारस में करेंगी रोड शो
भारत की पहली स्वदेशी हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित क्रूज
कोचिन शिपयार्ड ने वाराणसी के लिये रवाना होने की जानकारी अपने एक्स हैंडल पर साझा कर बताया कि भारत की पहली स्वदेशी तकनीक से बनी हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित नौका शिपिंग मंत्रालय के प्रयास से राष्ट्रीय जलमार्ग क्रमांक एक में तैनात करने के लिए कोच्चि से वाराणसी तक की यात्रा पर निकल पड़ी है. वहीं कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने क्रूज की मालवाहक से रवानगी की 4 तस्वीरें भी साझा की हैं.
ईको फ्रेन्डली होगी क्रूज
यह देश की पहली स्वदेशी तकनीक से बनी हाइड्रोजन फ्यूल सेल पर काम करने वाली बड़ी नौका होगी. बता दें कि इससे कार्बन उत्सर्जन नहीं होगा जिससे यह पर्यावरण के अनुकूल भी होगी. वहीं इसके निर्माण कार्य में इस बात का खासा ख्याल रखा गया था कि क्रूज से नदी में प्रदूषण न फैले. इसको लेकर भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण, बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ओर से वीडियो जारी कर बताया गया है कि देश का पहला हाइड्रोजन ईंधन सेल संचालित पोत को कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा बनाया गया है. यह फिलहाल कोच्चि से नेताजी सुभाष डॉक कोलकाता के लिए रवाना हो चुका है. इसके बाद इसे कोलकाता पोर्ट से वाराणसी के लिए राष्ट्रीय जलमार्ग एक में तैनात किया जाएगा. वहीं बताया कि यह पर्यटकों के लिये गंगा की लहरों पर सवारी इसी मानसूनी सत्र से शुरू कर देगा.
यह रहेगी खासियत
क्रूज को नीले और सफेद रंग से रंगा गया है. इसके अलावा क्रूज पर्यावरण को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें हाइड्रोजन पावर्ड लिखा संदेश इसके हरित ऊर्जा की कहानी कहता है तो वहीं एच-टू का संदेश हाइड्रोजन को ईंधन के तौर पर प्रयोग में लेने की जानकारी भी देता है. चालकों के लिये आधुनिक एयरकंडीशंड केबिन बनाई गई है तो भीतर पर्याप्त स्पेस दिया गया है जहां से बाहर का नजारा लेने के लिए ओपन स्पेस और कांच की बड़ी खिड़कियां भी दी गई है. भीतर स्पेस और साज सज्जा को मोडीफाई भी किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि क्रूज में एक बार के सफर में करीब 50 पर्यटक सवार हो सकते हैं.