मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद उत्तराखंड के जेल होंगे हाईटेक

jail

उत्‍तर प्रदेश की बागपत जिला जेल में सोमवार को हुई मुन्‍ना बजरंगी की हत्‍या के बाद अब आसपास के प्रदेशों की जेलों को भी हाईटेक बनाने का प्रयास तेज हो रहा है। इसी क्रम में उत्‍तराखंड की जेलों को हाईटेक बनाया जा रहा है।

कैदी से जुड़ी जानकारी अधिकारी कभी भी देख सकते हैं

अब यहां की जेलों में अत्‍याधुनिक ई-प्रिजन सिस्‍टम लागू करने की तैयारी हो रही है। इसके अंतर्गत जेल में आने और जाने वाले ही व्‍यक्ति के साथ ही जेल के अंदर मौजूद हर कैदी से जुड़ी जानकारी अधिकारी कभी भी देख सकते हैं।

जेल में डिप्‍टी जेलर नरेंद्र खंपा की हत्‍या की थी

उत्‍तराखंड की सभी जेलों में इस समय कुल 4800 कैदी हैं। प्रदेश की जेलों में सबसे बुरा इतिहास रुड़की जेल का रहा है। अंडरवर्ल्‍ड माफिया मुन्‍ना बजरंगी की हत्‍या करने वाले पश्चिमी यूपी के कुख्‍यात अपराधी सुनील राठी ने इसी जेल में डिप्‍टी जेलर नरेंद्र खंपा की हत्‍या की थी। इसके अलावा 2014 में गैंगवार की वारदात भी इसी जेल में सामने आ चुकी है। सुनील राठी इसी जेल में रहकर अपने गैंग की गतिविधियां संचालित कर चुका है।

Also Read :  गांव पहुंचा बजरंगी का शव, मचा कोहराम

ई-प्रिजन सिस्टम को पूरी तरह लागू करने के लिए एक करोड़ दस लाख का बजट रखा गया है। जिसके पहले चरण में देहरादून जेल को पूरी तरह ऑनलाइन करने का काम शुरू हो चुका है। प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह आनंद वर्धन ने इस संबंध में बताया कि सूबे की चार जेलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। उनका कहना है कि इस साल के अंत तक सभी जेलों को सीसीटीवी कैमरों से कवर कर लिया जाएगा।

कैदियों से मिलने जाने वाले मुलाकातियों की गहन जांच

बता दें कि सोमवार को बागपत की जिला जेल में पूर्वांचल यूपी के कुख्‍यात अपराधी मुन्‍ना बजरंगी की हत्‍या कर दी गई थी। इसके बाद ही उत्‍तर प्रदेश समेत उत्‍तराखंड की जेलों में भी हाई अलर्ट जारी किया गया था। इसमें जेलों में बंद कैदियों से मिलने जाने वाले मुलाकातियों की गहन जांच की गई। साथ ही जेलों में भी सघन तलाशी अभियान चलाया गया था।साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)