देश की ‘फॉरेन करेंसी असेट’ में फिर से गिरावट, विदेशी मुद्रा भण्डार में दिखा असर

0

देश की ‘फॉरेन करेंसी असेट’ में फिर से कमी हुई है। यह लगातार छठा सप्ताह इसमें गिरावट हुई है जिसके वजह से इसका असर देश के विदेशी मुद्रा भण्डार(India’s foreign exchange (forex) reserves) पर दिखा। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 9 सितंबर को समाप्त हफ्ते के दौरान 2.234 अरब डॉलर की कमी हुई। इससे पहले 2 अगस्त 2022 को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान भी विदेशी मुद्रा भंडार में 7.94 अरब डॉलर की कमी हुई थी जहां ये घटकर 550.871 अरब डॉलर रह गया है। पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद विदेशी मुद्रा भंडार 2 साल के निचले स्तर पर आ गया है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मिली सूचना के अनुसार 9 सितंबर 2022 को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.234 अरब डॉलर घटकर 550.871 अरब डॉलर रह गया। इससे पहले बीते 2 सितंबर को भी यह घटकर 553.105 अरब डॉलर रह गया था। इसी महीने पांच अगस्त को समाप्त सप्ताह से यह लगातार घट ही रहा है।

बता दें की इसे पहले ये आकड़ें बढे थे, बीते 29 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना विदेशी मुद्रा भंडार 2.4 अरब डॉलर बढ़ कर 573.875 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।


स्वर्ण मुद्रा में वृद्धि : आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में स्वर्ण भंडार बढ़ा है। इसका मूल्य बढ़कर 38.644 अरब डॉलर पहुंच गया। इससे पहले सप्ताह में 1.339 अरब डॉलर की कमी हुई थी।

लगातार गिरते विदेशी मुद्राओं में कमी : बीते 9 सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट का मुख्य कारण फॉरेन करेंसी असेट (Foreign Currency Asset) का घटना है। यह कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। आरबीआई के जारी किये गए आकड़ो के अनुसार, भारत के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा अस्तियां (FCA) 2.519 अरब डॉलर घटकर 489.598 अरब डॉलर रह गईं

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More