यूपी में होने जा रहा देश का सबसे बड़ा निवेश- CM YOGI

पीएम मोदी करेंगे परियोजनाओं का शिलान्यास

0

गोरखपुर: देश में बिजली की खपत को कम करने के लिए पीएम मोदी के द्वारा लाई गयी प्रधानमंत्रो सोलर रूफ टॉप योजना के एलान के बाद सीएम योगी ने अपने गृह जनपद गोरखपुर से इसकी शुरुआत की. सीएम योगी ने बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में सोलर रूफटाप प्लांट का लोकार्पण व एमबीबीएस छात्रों के लिए पांच मंजिले प्रशासनिक भवन का शिलान्यास किया.

सबके सामने है नया उत्तर प्रदेश- CM

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज एक नया उत्तर प्रदेश सबके सामने है. इसी माह 19 तारीख को देश का सबसे बड़ा निवेश यूपी में होने जा रहा है. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में पीएम मोदी दस लाख करोड़ की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. ऐसा करने वाला यूपी देश का पहला राज्य होगा.

इस योजना से कम होगी बिजली की खपत-

शिलान्यास के बाद योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2070 तक देश को क्लीन एन्ड ग्रीन एनर्जी से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा है. इसी कड़ी में बीआरडी मेडिकल कालेज में सोलर रूफटाप प्लांट स्थापित किया . सीएम ने कहा कि इस योजना के बाद कालेज की बिजली का खर्च लगभग आधा हो जाएगा. जिसमे प्रतिवर्ष इसमें 72 लाख रुपये की बचत होगी.

2070 तक पूरी तरह क्लीन एंड ग्रीन एनर्जी होगा देश – सीएम

सीएम ने कहा कि सरकार ने पालिसी बनाई है कि सोलर पैनल लगाने वाले से उसके उपयोग के बाद बची बिजली खरीद कर उसे इसकी कीमत दे दी जाएगी. इतना ही नहीं उन्होंने बीआरडी मेडिकल कालेज द्वारा ली गई लीड की सराहना की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का विजन है कि 2070 तक देश पूरी तरह क्लीन एंड ग्रीन एनर्जी की तरफ जाएगा.

Lucknow News : राम मंदिर पर आतंक का साया

सांसद रहने के दौरान मेडिकल कालेज का देखा था दर्द’

मेडिकल कालेज को सफलतम माडल बताते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 1997-98 में सांसद रहने के दौरान मेडिकल कालेज का दर्द देखा था. इसकी मान्यता खतरे में आ गई थी. उस समय तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री को दिल्ली ले गया था.

उन्होंने कहा कि उस दौर में मेडिकल कालेज के पास डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ व मैनपावर की कमी थी. इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद नहीं था. एक- एक बेड पर चार-चार मरीज भर्ती रहते थे. हर साल 1200 से 1500 बच्चों की मौत होती थी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More