बदलने जा रहा है WhatsApp का रंग ! अब इस कलर का होगा व्हाट्सएप…

यह फीचर डॉर्क और लाइट मोड दोनों में काम करेगा

0

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए एक्सपेरिमेंट करता रहता है। ऐसा ही एक एक्सपेरिमेंट WhatsApp के नए कलर को लेकर किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप का कलर ग्रीन की जगह ब्लू हो सकता है। रिपोर्ट की मानें, तो व्हाट्सएप नोटिफिकेशन के यूजर इंटरफेस में नया कलर ऐड किया जा सकता है। कंपनी ने नया व्हाट्सएप बीटा अपडेट किया है। यह बदलाव डॉर्क मोड में देखने को मिल सकते हैं। साथ ही यह फीचर लाइट मोड में भी काम करेगा। डार्क मोड में आने वाले व्हाट्सएप नोटिफिकेशन जैसे Reply और Mark as Read को ग्रीन की जगह डार्क ब्लू रंग में कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बदलने जा रहा Google Search प्लेटफॉर्म, मिलेंगे 3 कमाल के नए फीचर्स

इन फीचर्स का बदल सकता है कलर

व्हाट्सएप नोटिफिकेशन में दिखने वाला लोगो और बैज के कलर में बदलाव किया जा सकता है। हालांकि ये सभी बदलाव टेस्टिंग मोड में हैं। ऐसे में इन फीचर्स को आम यूजर्स के लिए लॉन्च में वक्त लग सकता है। बता दें कि इससे पहले एंड्रॉइड वर्जन 2.21.11.5 के लिए व्हाट्सएप बीटा अपडेट में प्रोफाइल पिक्चर के रंग को भी बदला गया था।

मिल सकते हैं ये अपडेट

सेल्फ डिस्ट्रेक्टिंग फीचर: ये फीचर आने के बाद मैसेज ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाएगा। इसमें डिलीट होने के बाद ये भी पता नहीं चलेगा कि सेंट किया गया कोई मैसेज डिलीट किया गया है।

पासवर्ड प्रोटेक्शन: व्हाट्सएप यूजर्स को जल्द चैट बैकअप के लिए पासवर्ड प्रोटेक्शन की सुविधा मिल सकती है। जिसके बाद यूजर्स चैट बैकअप के लिए पासवर्ड सेट कर सकेंगे। अभी व्हाट्सएप में चैट बैकअप गूगल ड्राइव पर सेव होती है।

ऑटो डाउनलोड: व्हाट्सएप फोटो और वीडियो को ऑटोमेटिकली डाउनलोड होने की सुविधा को प्रतिबंधित कर सकता है। इससे अनचाही फाइल्स डाउनलोड करने से रोका जा सकेगा।

ये भी पढ़ें- लैपटॉप हो गया है स्लो या चलते-चलते हो जाता है बंद, तो ये अपनाएं ये तरीके

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More