हेमा मालिनी के गोदाम में चोरी
बॉलीवुड अभिनेत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद हेमा मालिनी के गोदाम में चोरी होने का मामला सामने आया है। मुंबई पुलिस इस अपराध के संदिग्ध एक घरेलू नौकर की तलाश कर रही है।
also read : राधे मां को कुर्सी पर बैठा कर नप गये ‘थानेदार’
के डी. एन. नगर में स्थित गोदाम का दौरा किया
चोरी होने का मामला मंगलवार को सामने आया, जब नौकर के बगैर बताए अचानक पांच-छह दिनों तक गायब होने पर मैनेजर को शक हुआ और उन्होंने अंधेरी वेस्ट के डी. एन. नगर में स्थित गोदाम का दौरा किया।
also read : भाजपा कहती कुछ है और करती कुछ और ही है : अखिलेश
सब चीजों की कुल कीमत करीब 90 हजार रुपये है
गोदाम से गायब हुए सामान में शूटिंग संबंधी कई चीजें, परिधान, मूर्तियां और कृत्रिम जेवरात जैसी चीजें शामिल हैं, जिनका आम तौर पर फिल्म की शूटिंग और शो के लिए हेमा द्वारा उपयोग किया जाता था। इन सब चीजों की कुल कीमत करीब 90 हजार रुपये है।
also read : अपनाएं ये तरीके..मुंहासे नहीं छीनेंगे आपकी खूबसुरती
नौकर गोदाम के केयरटेकर के रूप में कार्यरत था
सहायक पुलिस आयुक्त डी. भार्गुडे ने बुधवार को मीडिया से कहा था कि संदिग्ध नौकर के खिलाफ जुहू पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज की गई है। नौकर गोदाम के केयरटेकर के रूप में कार्यरत था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)