जल्द ही एआईआईबी के सदस्य होंगे अमरीका वा जापान
एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) के अध्यक्ष ने शनिवार को कहा कि उनके संगठन के दरवाजे अमेरिका और जापान के लिए खुले हुए हैं, जोकि दुनिया की दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं हैं और अभी तक इस निकाय का हिस्सा नहीं हैं। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, जिन लिकून ने दक्षिण कोरिया के जेजु द्वीप में हुई एआईआईबी की सालाना बैठक की समाप्ति के मौके पर संवाददाता सम्मेलन में इन दो देशों की अनुपस्थिति के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही।
जिन ने अर्जेटीना, मेडागास्कर और टोंका को नए सदस्य देश के रूप में शामिल करने की घोषणा करते हुए कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एआईआईबी से अब तक 80 देश जुड़ चुके हैं। यह इस संस्थान के प्रशासन और प्रबंधन में विश्वास को दर्शाता है।”
Also Read: 100 से ज्यादा डाकघरों में सरकार द्वारा शुरु की जायेगी पासपोर्ट सेवा
उन्होंने आगे कहा, “यह सभी सदस्यों की प्रतिबद्धता का, मिलकर काम करने, अपने नागरिकों का जीवन स्तर सुधारने और पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना करते हुए सतत आर्थिक विकास दर को बनाए रखने का संकेत देता है।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)