निर्मात राघवैय्या नहीं तय कर पाये है अपनी फिल्म का नाम
निर्माता मरीसेट्टी राघवैय्या का कहना है कि उन्हें अपनी आगामी तेलुगू फिल्म में मेगास्टार चिरंजीवी की रिश्तेदार निहारिका के साथ काम करने पर गर्व है। फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है। फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक रविदुर्गा प्रसाद करेंगे।
राघवैय्या ने कहा, “निहारिका के साथ काम करने पर हमें गर्व है। मुझे ‘ओका मनसु’ में उनका काम बेहद पसंद आया। मुझे लगता है कि वह बहुत आगे जाएंगी। मुझे युवा निर्देशक प्रसाद को पेश करते हुए भी बेहद खुशी हो रही है।”प्रसाद प्रभुदेवा और राहुल बोस के पूर्व सहयोगी हैं।
Also Read: ‘हसीना’ फिल्म में श्रद्धा कपुर के लुक को मिल रही है प्रशंसा
फिल्म के बारे में राघवैय्या ने कहा, “यह एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें एक शानदार ट्विस्ट देखने को मिलेगा। अभी फिल्म के कलाकारों का चयन नहीं किया गया है। हम कुछ महत्वपूर्ण किरदारों के लिए अनुभवी कलाकारों से बातचीत कर रहे हैं।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)