BHU: महामना का धन्यवाद, उनकी वजह से आप भी हैं और मैं भी-पूर्व उपराज्यपाल किरण वेदी
मुख्य अतिथि ने नवप्रवेशी छात्रों को सिखाये सबक, कहा-धन्यवाद देना सीख जाओगे तो सफल होना सीख जाओग
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में शनिवार को इंडक्शन और ओरिएंटेशन कार्यक्रम का भव्य समापन हुआ. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि देश की प्रथम महिला आईपीएस एवं पुडुचेरी की पूर्व उप राज्यपाल डॉ किरण बेदी रहीं. इस दौरान डॉ. किरण बेदी ने कहा कि आप काफी कीमत चुका कर, तपस्या कर के यहां तक आए हो. समय, लगन, मेहनत आपने दी, आपके अभिभावकों ने आपको यहां तक पहुंचाने में भारी कीमत चुकाई है. मैं आपको अपनी जिंदगी के 75 साल का अनुभव देने आई हूं. ध्यान में सुनना और कुछ सीख कर जाना. अपनी जिंदगी की शुरूआत कृतज्ञता से करो. सुबह अपने माता-पिता, परिवार, अपने देश का धन्यवाद करना. अगर आप धन्यवाद देना सीख जाओगे तो आप सफल होना सीख जाओगे. महामना मदन मोहन मालवीय जी का धन्यवाद की उनकी वजह से आप और हम यहां हैं.
Als0 Read: वाराणसीः रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी ने की 12 साल बच्ची से हैवानियत, गिरफ्तार
किस्मत भी कैसे साथ देती है ये भी आपने सीख लिया
उन्होंने कहाकि आपने सबसे कठिन रास्ता इंजीनियरिंग चुना है, आपने फोकस करना सीख लिया है, क्योंकि तुम्हें एग्जाम में पास होना था. किस्मत भी कैसे साथ देती है ये भी आपने सीख लिया. न्यूजपेपर पढ़ने की आदत डालो, एक नेशनल न्यूजपेपर और एक बिजनेस न्यूजपेपर जरूर पढ़ो. आपको जानना चाहिए कि देश और दुनियां में क्या हो रहा है. आपको करेंट अफेयर्स और संपादकीय भाग को जरूर पढ़ना चाहिए. डॉ. किरण बेदी ने कहाकि आप यहां क्रियेशन के लिए आए हो. मैंने अपने आप से पूछा था कि मैं आईपीएस क्यों बनने जा रही हूं, न मुझे तनख्वाह का पता था, न मुझे गाड़ी का पता था, न मुझे कुछ और. मुझे सिर्फ इतना पता था कि मैं दूसरे के काम आउंगी. काम आना अपने चरित्र का हिस्सा बन गया है. आज आपके काम आ रही हूं. आपको सॉल्यूशन प्रोवाइडर और अपने आप में क्रियेट करना है. योर इडक्शन इज योर विजन. च्वाईस आपके हाथ में है.
ईमानदारी बोओगे तो विश्वास जीतोगे
उन्होंने कहाकि अगर आप ईमानदारी बोओगे, तो आप विश्वास जीतोगे. मैं आपके सेल्फ इंडक्शन के लिए आई हूं. प्रोफेशन इंडक्शन आप क्लास में सीखोगे. स्वार्थी बनोगे तो अकेले हो जाओगे, ईर्ष्या करोगे तो अपने आपको नुकसान करते हो, किसी का बुरा सोचोगे, सब तुम्हारा साथ छोड़ देंगे. अगर आप अपराध करोगे, अंदर ग्लानि का भाव आएगा. सब्जेक्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर से इंडक्शन हो गई. लेकिन अब अपने आप से इंडक्शन करो, कि जो मैं मिस कर गया, एक अच्छा इंसान बनने का, रिलेशनशिप बनाने का, बड़ों की कद्र करने का, एक-दूसरे के काम आने का, अच्छे नागरिक और अच्छा इंसान बनने का, वो मैं कर सकता हूं. इस मौके पर निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने सभी छात्रों को नई शुरुआत करने की शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि आत्मचिंतन करें, साहित्य, कला, खेल और सभी तथाकथित पाठ्येतर गतिविधियों में खुद को समृद्ध करें. आप बेशक अध्ययन को केंद्र में रखें, मुझे यकीन है कि आप सभी सच्ची भावना में अपने अपने क्षेत्रों में लीडर बनेंगे.
Als0 Read: चिंतित करती हैं महिला उत्पीड़न की बढ़ती घटनाएं…सख्त कदम उठाए सरकार’ – मायावती
पैनल डिस्कशन में यह रहे शामिल
इससे पहले अलुमनाई पैनल डिस्कशन में आर्यरूप पॉल, 2000 केमिकल इंजीनियरिंग बैच, हेड ऑफ डिलेवरी, इनोवेशन एट ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज, गौरव पुंदीर, 2002 इलेक्ट्रिकल बैच, निदेशक, जी 20 सेल वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार, मयुर धुरपटे, 2017 सिविल इंजीनियरिंग बैच, को-फाउंडर ऑफ आईमम्ज ने शिरकत की. उन्होंने अपनी शिक्षा के दौरान के अनुभवों को नए छात्रों से साझा किया. कार्यक्रम का शुभारम्भ महामना पंडित मदन मोहन मालवीयजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ. अध्यक्षीय उद्बोधन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अमित ने किया. स्टूडेंट काउंसिल सर्विस के फैकल्टी इंचार्ज एवं केमेस्ट्री विभाग के अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ. वी. रामनाथन ने धन्यवाद ज्ञापित किया. इसके पूर्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित ओरिगेमी कलाकार शिवकुमार द्वारा ओरिगेमी वर्कशॉप का आयोजन किया गया. उन्होंने छात्रों को कागज से विभिन्न कलाकारी के तरीके बताए.