टेस्ट क्रिकेट से 6 महीने के लिऐ बाहर हुऐ ‘थरंगा’

0

वनडे और टी-20 प्रारूपों में अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम के वरिष्ठ बल्लेबाज उपुल थरंगा ने स्वेच्छा से छह माह के लिए टेस्ट क्रिकेट से अलग होने का फैसला किया है। इसके तहत, निवर्तमान चयनकर्ता सनत जयसूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में खेली जाने वाली सीरीज के लिए घोषित 25 सदस्यीय टेस्ट टीम में थरंगा को शामिल नहीं किया है।

Read more :  ताकि ‘गरीबी’ इन बच्चों के ‘भविष्य’ में रोड़ा न बनें

 इस साल टेस्ट में नाकाम रहे थरंगा

थरंगा ने इस साल टेस्ट प्रारूप में कुछ खास सफलता हासिल नहीं की है। उन्होंने कुल आठ टेस्ट मैचों में केवल 430 रन बनाए हैं। हालांकि, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने 47.21 की औसत से बल्लेबाजी की।

पाकिस्तान के खिलाफ होनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए घोषित 25 सदस्यीय टेस्ट टीम में से भी चयनकर्ताओं द्वारा छटनी की जाएगी और अंत में कुल 15 खिलाड़ियों की घोषणा की जाएगी।

दो साल से बाहर धम्मिका प्रसाद को मिल सकती है जगह

श्रीलंकन टीम इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं ऐसे में वह बड़े हेर – फेर करेगी कुछ खिलाडियो की टीम छुटटी भी हो सकती है वह कुछ को जगह भी मिलेगी ।

पिछले दो साल से कंधे की चोट से जूझ रहे धम्मिका प्रसाद को भी इस टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा, इसमें कुशल सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा के नाम भी शामिल हैं।
कुछ इस प्रकार हो सकती है टीम

श्रीलंका टीम (संभावित) : दिनेश चांडीमल (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, कुशल सिल्वा, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरु थिरिमन्ने, निरोशन डिकवेला, सदीरा समरविक्रमा, रंगना हेराथ, सुरंग लकमाल, नुवान प्रदीप, लक्षण संदाकन, विश्व फर्नादो, लाहिरु कुमारा, जेफरे वांडेर्से, मिलिंदा सिरिवर्दना, धनंजय डी सिल्वा, दुष्मंथा चमीरा, दिलरुवान परेरा, मलिंदा पुष्पकुमारा, रोशेन सिल्वा, अकीला धनंजय, चारिथ असालंका, शमिंदा एरांगना और धम्मिका प्रसाद।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More