दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल शुरू, कई विधायकों ने ली शपथ

Delhi News: दिल्ली विधानसभा के कार्यकाल 2025 की आज सोमवार से शुरूआत हो चुकी है. इस कार्यकाल में अपनी भागीदारी निभाने के लिए विधायक अरविंदर सिंह लवली ने प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ग्रहण किया है. बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सकसेना ने लवली को स्पीकर पद की शपथ दिलाई है.

इस पद को संभालते ही अरविंदर सिंह लवली अब दिल्ली विधानसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव की प्रकिया को पूरा करने की अपनी जिम्मेदारी को निभाते नजर आएंगे. माना जा रहा है कि इस चुनाव के खत्म होते ही नवनिर्वाचित हुए स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को भी उनके पद की शपथ दिलाई जाएगी. क्योंकि आज सभी निर्वाचित हुए विधायक अपने नए पद के लिए शपथ ले रहे हैं. इसके बाद से वो अपने कार्यकाल की जिम्मेदारियों को निभाएंगे.

24 फरवरी से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र, कैग रिपोर्ट होगी पेश |  First session of Delhi Assembly will start from February 24 CAG report will  be presented

दिल्ली के प्रति समर्पण का संकल्पः सीएम रेखा

वहीं इस शपथ समारोह में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने भी शपथ ग्रहण किया. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- दिल्ली के प्रति समर्पण का संकल्प ! आज दिल्ली विधानसभा में विधायक पद की शपथ ली. इसी के आगे उन्होंने ये भी कहा कि, शालीमार बाग मेरी कर्मभूमि रही है, मगर दिल्ली का हर नागरिक मेरे परिवार की तरह है. इस परिवार जैसी जनता की सेवा करने के लिए मुझे दिल्ली का सीएम बनाया गया है जिसका फर्ज मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाऊंगी. क्योंकि, पीएम नरेंद्र मोदी जी के विजन से एक बड़ी प्रेरणा मिली है, जिसे अपनाते हुए विकसित दिल्ली के निर्माण कार्यों के लिए हमेशा डट कर खड़ी रहूंगी .

Delhi Assembly Winter session to begin from November 29 BJP and AAP prepare  with issues ANN | दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से, एक दूसरे को घेरने  की तैयारी में BJP

निष्ठा संग भारत की अखंडता को बनाए रखूंगाः प्रवेश साहिब

वहीं विधानसभा के शपथ समारोह में दिल्ली के डिप्टी सीएम और PWD मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने अपनी मंशा जाहिर की. कहा कि, मैं प्रवेश साहिब सिंह दिल्ली विधानसभा के लिए सदस्य के तौर पर निर्वाचित हुआ हूं. ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा के साथ भारत की प्रभुता व अखंडता को बनाये रखूंगा. साथ ही इसी के आगे उन्होंने ये भी कहा कि आज जिस पद को मैं ग्रहण करने वाला हूं उसके कर्तव्यों का श्रद्धा पूर्वक निर्वहन करूंगा और अपनी जिम्मेदारियों के कभी पीछे नहीं हटूंगा.

यह भी पढ़ें:GIS में पीएम मोदी ने कहा- आज भारत की ओर देख रही है दुनियां…