GIS में पीएम मोदी ने कहा- आज भारत की ओर देख रही है दुनियां…

भोपाल: मध्य-प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया. इस समारोह का शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल समिट का उद्घाटन अपने हाथों से किया. इस मौके पर मध्य-प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनका तहे दिल से स्वागत किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया भारत की तरफ देख रही है क्योंकि भारत पहले से कई गुना विकास की ओर बढ़ चुका है.

दुनिया आज भारत को लेकर जिस विश्वास से भरी हुई है, ये पहले कभी नहीं था: PM  मोदी | PM Modi world is full of confidence in India today which was never

ऐसे में अब भारत दुनिया को आगे बढ़ाने की एक उम्मीद बनता नजर आ रहा है. यहीं कारण है कि अब दुनिया में भारत को पसंद करने वालों की कमी नहीं है. दुनिया की ये चाहत यूं ही नहीं, इसका नतीजा साफ है. दो दशक में मध्य प्रदेश ने बदलाव का एक नया दौर देखा है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत जो कहता है उसका नतीजा भी लाकर दिखाता है.

मध्य-प्रदेश के सीएम की पीएम मोदी ने की तारीफ

पीएम मोदी ने समिट के समारोह में मध्य-प्रदेश की तारीफ कर एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ये वहीं मध्य प्रदेश है जहां कुछ समय पहले यहां के लोग बिजली और पानी के लिए तरसते थे, लेकिन भाजपा की सरकार ने यहां की जनता को ये सुविधा देते हुए मध्य-प्रदेश को विकास की ओर बढ़ाया है. इन सभी के बीच पीएम मोदी ने अपने इस कार्यक्रम में थोड़ी देर से पहुंचने पर जनता से माफी मांगते हुए कहा कि, इन दिनों बच्चों की बोर्ड परीक्षाएं चल रही है.

भोपाल आएंगे पीएम मोदी; Global Investors Summit के शुभारंभ से पहले करेंगे ये  काम - MP Global Investors Summit PM Narendra Modi will come to Bhopal  before start work

यह भी पढ़ें:ये शौकीन लाइफस्टाइल कहीं ना बन जाए आपकी मौत का कारण, जानिए क्यों?

24-25 फरवरी तक चलेगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

पीएम मोदी ने मध्य-प्रदेश के सीएम मोहन यादव की तारीफ करते हुए कहा कि विकसित मध्य प्रदेश से विकसित भारत की यात्रा में आज का ये कार्यक्रम बहुत महत्व रखता है. इस भव्य आयोजन के लिए मैं मोहन यादव जी और उनकी पूरी टीम को दिल से बधाई देता हूं.

पूरी दुनिया को भारत से उम्मीदें', MP ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले पीएम  मोदी

इसी के आगे भी उन्होंने ये भी कहा कि, मोहन यादव जी अपने मध्य-प्रदेश को ऐसे की विकास की ओर बढ़ाते रहे. ताकि यहां की जनता को उसका हक मिल सकें और अपना भारत धीरे-धीरे- और भी ऊचाईंयों को छू सकें. बता दें कि भोपाल में आयोजित हुआ ये ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समारोह आज 24 से लेकर कल 25 फरवरी तक चलेगा.