उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार और पूर्व आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. नियुक्ति विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अवस्थी अब 28 फरवरी 2026 तक सीएम योगी के सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं देंगे. यह उनका तीसरा कार्यकाल विस्तार है.
रिटायरमेंट के बाद लगातार मिल रहा सेवा विस्तार
अवनीश अवस्थी 2022 में रिटायर हुए थे, जिसके बाद उन्हें पहली बार सीएम योगी के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया. इसके बाद उन्हें तीन बार सेवा विस्तार मिल चुका है. पहले 29 फरवरी 2024 तक एक्सटेंशन मिला, फिर 28 फरवरी 2025 तक कार्यकाल बढ़ाया गया और अब एक और साल का विस्तार दिया गया है.
ALSO READ: महाकुंभ से मिली अर्थव्यवस्था को ताकत, मार्च तक 4 ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंचेगी जीडीपी
1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं अवस्थी
अवनीश अवस्थी 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वे यूपी के गृह विभाग में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले अधिकारी रहे हैं. जब वे 31 अगस्त 2022 को रिटायर हुए थे, तो उनके लिए एक विशेष पद बनाकर उन्हें अस्थायी रूप से नियुक्त किया गया था. इसके बाद लगातार सेवा विस्तार मिलने से यह स्पष्ट होता है कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में से एक हैं.