लखनऊ: वैष्णवी व मुकुल लोधी बने लखनऊ के उभरते टेनिस स्टार
अपने शानदार प्रदर्शन के क्रम में के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में द्वितीय डिस्ट्रिक्ट टेनिस टूर्नामेंट में एक बार पुनः शानदार प्रदर्शन दोहराया गया। वैष्णवी लोधी ओर मुकुल लोधी लखनऊ के नए टेनिस स्टार के रूप में तेजी से उभर रहे हैं। कठोर परिश्रम व टेनिस के प्रति अपने लगाव के चलते इन दोनों खिलाडियों ने बहुत ही कम समय टेनिस की दुनिया में प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बनायी। साथ ही प्रदेश के बाहर भी लखनऊ का नाम रोशन किया है।
अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम में द्वितीय डिस्ट्रिक्ट टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में वैष्णवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिद्वन्दी अयारा को 6-2 से मात दी। वहीं मुकुल लोधी अंडर 14 के फाइनल में करीबी स्कोर से उपविजेता रहे।
स्प्रिंग डेल स्कूल में अपनी पढ़ाई करने के साथ-साथ ये दोनों होनहार खिलाड़ी एसडीएस टेनिस एकेडमी में टेनिस की दुनिया भर में प्रचलित अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग ले रहे हैं। इनके फिटनेस कोच सोनू का कहना है कि जिस तरह से ये दोनों खिलाड़ी मेहनत कर रहे, उससे वो पूरी तरह आश्वस्त हैं कि भविष्य में ये दोनों खिलाडी टेनिस की दुनिया में देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
यह भी पढ़ें: रेप पीड़िता : चिन्मयानंद पर रसूख के चलते नहीं हुआ एक्शन
यह भी पढ़ें: कठेरिया के खिलाफ मुकदमे वापस लेगी योगी सरकार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)