मंडुआडीह थाना क्षेत्र के जलालीपट्टी में हिस्ट्रीशीटर सोनू यादव की हत्या मामले में फरार चल रहे 10 हजार के इनामिया बलवंत पटेल को मंडुआडीह पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया.
Also Read: आजमगढ़ में पीसीएस अधिकारी ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी
गौरतलब है कि 21 मार्च की रात सोनू यादव की बाइक से घर जाते समय घात लगाकर बैठे बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद हत्यारोपितों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा और रास्ता जाम किया था. पुलिस अफसरों के आश्वासन पर जाम छूटा. इस मामले में परिजनों ने पांच आरोपितों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपितों सुनील पटेल, अभिषेक पटेल और अजीत पटेल को गिरफतार कर घटना का खुलासा किया.
पिता की पिटाई का बदला लेने के लिए हुई थी हत्या
पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेजा था. आरोपितों ने पुलिस को बताया था कि सोनू यादव से उनकी पुरानी रंजिश थी. घटनावाले दिन सोनू ने अजीत पटेल के पिता को काफी मारा था. इससे उनका खून खौल उठा और उन्होंने पिता को पीटनेवाले से बदला लेने के लिए सुनियोजित ढंग से हत्या कर दी. बाद में इस घटना के एक आरोपित रवि पटेल उर्फ वीरू ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिमांड पर लिया और उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 9एमए का पिस्टल व कारतूस बरामद किया था. बलवंत इस घटना का आरोपित है और वह फरार चल रहा था. कई बार पुलिस की दबिश के बावजूद नही पकड़ा जा सका तो पुलिस प्रशासन ने उसकी गिरफ्तारी पर दस हजार रूपये का ईनाम घोषित कर दिया था. सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बलवंत को गिरफ्तार कर लिया. मृतक सोनू यादव के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में वर्ष 2015 में पहला मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके बाद लूट, हत्या के प्रयास सहित अन्य आरोपों में वर्ष 2017 में उसके खिलाफ छह मुकदमे मंडुवाडीह और लंका थाने में दर्ज थे.