मेक्सिको में सड़क हादसे में 10 की मौत
मेक्सिको के तमौलिपस राज्य में एक मालवाहक ट्रक की बस से टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गए। तमौलिपस के नागरिक सुरक्षा समन्वयक प्रेडो ग्रानाडोस ने मीडिया को बताया कि यह घटना बुधवार को शाम लगभग सात बजे रूम्बो नुवो मार्ग पर हुई।
read more : दो लाख, 17 हजार गांव खुले में शौच से मुक्त : मोदी
दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बस मेक्सिको सिटी से रेनोसा जा रही थी, तभी इसकी ट्रेलर ट्रक से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बस में सवार नौ लोगों की मौत हो गई, जिसमें दोनों वाहनों के चालक भी शामिल हैं। इसके साथ ही 16 लोग घायल हुए हैं। एक शख्स ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया।
“ट्रेलर लुढ़कता हुआ दूर चला गया
ग्रानाडोस ने बताया, “ट्रेलर लुढ़कता हुआ दूर चला गया जबकि बस 50 मीटर से अधिक ऊंचाई से पहाड़ी से नीचे जा गिरी।” मेक्सिको के उत्तर-पूर्वी राज्य टामॉलिपास में एक राजमार्ग पर बस और ट्रैक्टर-टॉली के बीच हुई टक्कर में नौ लोगों की मौत हो थी और 10 घायल हो थे।
रेनोसा-माटामोरोस राजमार्ग पर टकरा गई
मीडिया के मुताबिक, अटार्नी जनरल के कार्यालय ने घटना की जानकारी दी थी। इसमें कहा गया था कि इनवामेक्स असेंबली प्लांट के कर्मचारियों को ले जा रही एक बस और अनाज से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से गुरुवार को रेनोसा-माटामोरोस राजमार्ग पर टकरा गई।
चालक डिवाइडर पार कर विपरीत दिशा की लेन में आ गया
मृतकों में से सिर्फ पांच की पहचान हो पाई थी। एजी कार्यालय ने यह भी बताया कि घायलों की सही संख्या का पता नहीं चल पाया था, हालांकि 18-20 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही थी। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, ट्रक का चालक डिवाइडर पार कर विपरीत दिशा की लेन में आ गया, जिससे बस और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)