पीएम मोदी के वाराणसी दौरे पर ये दस बाते रहीं बेहद ख़ास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ के दर्शन कर उनकी पूजा अर्चना के बाद देश के पुनः प्रधानमंत्री बनने के लिए आशीर्वाद लिया। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें संबोधित कर उत्साहवर्धन किया।
पीएम मोदी के दौरे की ख़ास बातें:
-बता दें कि लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे।
-अपनी और भाजपा की जीत के लिए उन्होंने काशी में आभार यात्रा निकाली और लोगों को धन्यवाद किया।
-बतौर पीएम दोबार शपथ लेने से पहले उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया।
-इस दौरे पर पीएम मोदी के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे। आमतौर पर बनारस में होने वाले कार्यक्रम में अमित शाह शिरकत नहीं करते हैं।
-20 मिनट तक दर्शन और पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी टीएफसी में कार्यकर्ताओं से मिले।
कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात:
-हर-हर महादेव के उद्घोष से पीएम मोदी ने शुरू किया भाषण, भोजपुरी में काशी वासियों को किया संबोधित
-नामांकन के दौरान किये रोड शो की दिलाई याद, काशी वासियों पर भरोसे की कही बात
-खुद को मतदान और मतगणना में सबसे निश्चिंत उम्मीदवार बताया
Read Also: मैं काशी को लेकर निश्चिंत था, इसलिए तो मौज में जाकर केदारनाथ में बैठ गयाः PM मोदी
-राजनीतिक पंडितों को पीएम की खरी खरी, कहा- गलत परशेप्शन दे रहे राजनीतिक पंडित
-कार्यकर्ताओं को बताया सफलता का राज
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)