Temple Dresscode: जानें यूपी का कौन सा है वो मंदिर जहां लागू हुआ ड्रेसकोड ?
सिर्फ धोती - कुर्ता में ही मिलेगी एंट्री ....
Temple Dresscode: मंदिर में अभद्र परिधान को लेकर कई मंदिर में निर्देश जारी किए जाने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं, जहां पर कुछ विशेष प्रकार के कपड़ो को पहनने की मनाही की जाती है. इस बीच अब यूपी के एक मंदिर में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है. यदि आप उस ड्रेस कोड को फॉलो नहीं करते हैं तो, आप भगवान के दर्शन तो दूर आप मंदिर में प्रवेश तक नहीं कर पाएंगे. अब इस पर सवाल यह उठाता है कि, आखिर ऐसा कौन सा मंदिर है जहां एंट्री करने के लिए ड्रेस कोड की आवश्यकता पड़ गयी.
दरअसल, संगम नगरी प्रयागराज में स्थित लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर में प्रतिदिन देश विदेश से हजारों पर्यटक दर्शन के लिए पहुंचते है. ऐसे में लोग विभिन्न-विभन्न परिधान में मंदिर में आ जाते हैं, इसी के चलते मंदिर प्रशासन की तरफ से सुबह की आरती में शामिल होने वाले भक्तों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है. जिसकी चर्चा तेजी से हो रही है. यदि आप भी प्रयागराज स्थित बड़े हनुमान जी के दर्शन के लिए आ रहे हैं और सुबह की आरती में शामिल होना चाहते है तो, इस बात का ध्यान रखें की आप वेस्टर्न कपड़ो को न पहने वरना नए नियम के अनुसार मंदिर में प्रवेश तक नहीं मिलेगा. भारतीय परिधान यानी धोती कुर्ता में ही आरती में शामिल होने की अनुमति मिलेगी.
अंग प्रदर्शित करने वाले कपड़ो पर रोक
मंदिर प्रशासन द्वारा लागू किए गए ड्रेस कोड के अनुसार, आप जींस-शर्ट और ऐसे ड्रेस नहीं पहन सकते है जो अंग प्रदर्शित करते हों, ऐसे कपड़ो में आपको मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा. आप सुबह की आरती में नहीं शामिल किए जाएंगे. नियमानुसार, मंदिर की आरती में आपको ड्रेस कोड में होना आवश्यक है.
यही कारण है कि मंदिर प्रशासन आरती में शामिल होने वालों को धोती पहनाने के लिए कहता है. भक्तों को सिर पर गमछा भी रखना अनिवार्य है. मंदिर के मुख्य पुजारी और आचार्य बलबीर गिरी जी का कहना है कि, ” सनातन धर्म में पूजा के विधिविधान को मानना चाहिए, इससे मन भक्ति भाव में रहता है. उन्होंने कहा कि ड्रेस कोड को सुबह से शाम तक लागू नहीं किया जा सकता है, लेकिन ये नियम आरती में लागू होंगा.”
Also Read: Jharkhand: कैश कांड के आरोपी पीएस और नौकर को ईडी ने किया गिरफ्तार
बड़े हनुमान मंदिर के अलावा इन मंदिरो में भी लागू है ड्रेस कोड
वैसे तो देश के बहुत से महत्वपूर्ण मंदिरों में दर्शन करने के लिए ड्रेस कोड लागू किया जा चुका है, लेकिन प्रयागराज में भी एक बड़ा मंदिर है जिसे देखने के लिए विशेष कपड़े पहनने की आवश्यकता होगी. इसमें मनकामेश्वर मंदिर सबसे महत्वपूर्ण है. जहां महिलाएं सिर्फ साड़ी सलवार सूट पहनकर भगवान शिव को देख सकती हैं मंदिर में महिलाओं को जींस शर्ट या अन्य आधुनिक कपड़े पहनकर प्रवेश नहीं कर सकती है. इसके साथ ही चौक में स्थित जैन मंदिर में भी भारतीय परंपरागत कपड़े पहनकर ही प्रवेश मिलता है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी जी महाराज ने निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि, सादे कपड़ों में विचार ठीक रहते हैं और मन भटकता नहीं है.