तेलंगाना: निर्मला सीतारमण का काफिला रोकने को लेकर भिड़े भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता, वीडियो वायरल
केंद्र सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस समय तेलंगाना दौरे पर हैं. शुक्रवार को उनका काफिला कामारेड्डी जिले की तरफ बढ़ा तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रोकने की कोशिश की. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता भी वहां सक्रिय हो गए और दोनों समूहों में बहस शुरू हो गई. मौके पर पुलिस ने बिगड़ती स्थिति को काबू करने की कोशिश की. कांग्रेस समर्थकों को हिरासत में लिया गया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
#WATCH | Congress supporters attempted to block the route of convoy of Union Finance Minister Nirmala Sitharaman in Kamareddy, Telangana today; they were detained. Later, BJP supporters hit the streets in support of the Minister&raised slogans. Police intervened&cleared the route pic.twitter.com/c3Yy6EveYn
— ANI (@ANI) September 2, 2022
बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री सीतारमण भाजपा की लोकसभा प्रवास योजना के तहत जहीराबाद क्षेत्र का दौरा कर रही हैं. खबर है कि भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुई कहासुनी के दौरान वह जहीराबाद में दौरा पूरा करने के बाद वह बांसवाड़ा जा रही थीं. बता दें सीतारमण ने गुरुवार को सीएम के चंद्रशेखर राव की नेतृत्व वाली तेलंगाना की तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सरकार को बढ़ते कथित कर्ज, कृषि संकट और अन्य मुद्दों को लेकर निशाना बनाया. खास बात है राज्य में साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर भाजपा पहले ही काफी सक्रिय नजर आ रही है.
भाजपा की ‘लोकसभा प्रवास योजना’ के तहत जहीराबाद संसदीय क्षेत्र की अपनी यात्रा के दौरान सीतारमण ने कामारेड्डी में दावा किया कि तेलंगाना में राजस्व अधिशेष था, लेकिन वह अब राजस्व घाटे की स्थिति में चला गया है. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ टीआरएस ने बजट के बाहर जाकर कर्ज लिया. किसानों की आत्महत्या के मामले में तेलंगाना चौथे नंबर पर है.