नीतीश कुमार से बोले तेजस्वी…पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त
बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आरजेडी के उम्मीदवार की जीत के बाद आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सूबे के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है। तेजस्वी ने चुटीले अंदाज में कहा कि यह तो बस ट्रेलर है और पूरी पिक्चर अभी बाकी है। भोजपुरी में अपने एक ट्वीट में तेजस्वी ने इस जीत को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा।
आरजेडी के उम्मीदवार को 41,224 वोटों के भारी अंतर से जीत
इससे पहले गुरुवार को आए उपचुनाव परिणाम में जीत को तेजस्वी ने लालूवाद की जीत बताया था। जोकीहाट सीट पर हुए उपचुनाव में आरजेडी के उम्मीदवार को 41,224 वोटों के भारी अंतर से जीत मिली है। पूर्व डेप्युटी सीएम और लालू यादव के बेटे तेजस्वी ने इस जीत को लेकर कहा कि बिहार के लोग नीतीश कुमार से उनके यू टर्न का बदला ले रहे हैं।
Also Read : यूपी में IPS के तबादले, कई जिलों के कप्तान हटे, देखें लिस्ट
तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता ने नीतीश को सबक सिखा दिया है और उनसे निवेदन है कि अपनी अंतरात्मा को जगाएं। तेजस्वी ने नीतीश से इस्तीफा देने की मांग की थी। देर रात उन्होंने भोजपुरी में एक ट्वीट किया। तेजस्वी ने मजे लेते हुए लिखा, ‘नीतीश चाचा जी, अब अंतरात्मा जागेगी या नहीं? या फिर अब भी मोदी जी के डर से सोती रहेगी? चुप क्यों हैं चाचा?
सर उपचुनाव के नतीजों पर पड़ रहा है
यह लोग तो चुनाव जीत गए, कहां गई आपकी चमक?’ तेजस्वी ने लिखा, ‘अब समझ में आ गया कि 2015 में किसके नाम पर वोट मिले थे? यह तो ट्रेलर है, शुरुआत है.. फिल्म बाकी है।’वहीं, जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने हार की वजह पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों को बताया है। उन्होंने कहा कि जनता में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर आक्रोश है। इसका असर उपचुनाव के नतीजों पर पड़ रहा है।
nbt
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)