जोहानिसबर्ग टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से शिकस्त दे दिया है। साउथ अफ्रीका ने चौथे दिन तीन विकेट खोकर भारत द्वारा दिए गए 240 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर के सामने टीम इंडिया के गेंदबाज बेबस नजर आए। एल्गर ने 188 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 92 रन की पारी खेली।
टीम इंडिया ने 240 रनों का रखा था लक्ष्य:
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे अफ्रीकी बल्लेबाजों ने तीन विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका के तरफ से कप्तान एल्गर ने 188 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 92 रन की पारी खेली। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 202 रन बनाये थे जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 229 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी।
बेबस नजर आयें गेंदबाज:
मैच के चौथे दिन बारिश की वजह से काफी देर से मैच शुरू हुआ। टीम इंडिया के गेंदबाज कप्तान डील एल्गर को आखिरी तक आउट नहीं कर पाए। भारत के तरफ से रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को जहां 1-1 विकेट हासिल हुआ। वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: “अगर सचिन तेंदुलकर को एक खरोंच तक आती तो भारत के लोग मुझे ज़िंदा जला देते”- शोएब अख्तर का बड़ा खुलासा
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)