ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की हार, WTC के फाइनल से बाहर होने का खतरा…
WTC Point Table: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के अंतर्गत 26 से 30 दिसंबर के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 184 रन से करारी हार मिली. भारत को मैच जीतने के लिए 340 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन वह न तो मैच जीत सकी और न ही मैच को ड्रा करा सकी. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.
WTC से बाहर होने का खतरा…
बता दें कि मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद भारत को गहरा अधात पहुंचा है. इसका कारण है कि भारत पर अब WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप) के फाइनल से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. इतना ही नहीं अब भारत अगर सिडनी टेस्ट जीत भी जाता है तब ही वह अपने दम पर फाइनल में नहीं पहुंच सकता है. जीत के बाद भी भारत को श्रीलंका से मदद चाहिए होगी क्योंकि अगले साल श्रीलंका अपने घर में ऑस्ट्रेलिया से 2 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है.
सिडनी टेस्ट ड्रा होते भारत WTC से बाहर….
गौरतलब है कि यदि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 जनवरी से होने वाले सिडनी टेस्ट ड्रा होता है तो भारत इस रेस से बाहर हो जाएगा और उसके स्थान में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टक्कर देखने को मिलेगी.
ALSO READ : गाजीपुर में किन्नरों का उग्र प्रदर्शन, साथी की हत्या से थे नाराज, बस पर पथराव, चक्काजाम
साउथ अफ्रीका पहले से WTC के फाइनल में …
बता दें कि, साउथ अफ्रीका की टीम पहले से ही WTC के फाइनल में पहुंच चुकी है. 11 मैचों में 7 जीत, तीन हार और एक ड्रॉ से साउथ अफ्रीका के 88 अंक हैं. साउथ अफ्रीका का अंक प्रतिशत 66.67 है वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया के 16 मैचों में 10 जीत, चार हार और 2 ड्रॉ से 118 अंक हैं. उसका अंक प्रतिशत 61.46 है. तीसरे नंबर पर भारत है.
ALSO READ : खुशखबरीः यूपी को मिला पहला डिजिटल हाइवे, मार्च 2025 से शुरू होगा निर्माण कार्य
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 में बाकी बचे मैच:
भारत vs ऑस्ट्रेलिया
पांचवां टेस्ट: सिडनी, 3-7 जनवरी
पाकिस्तान vs साउथ अफ्रीका
दूसरा टेस्ट: केपटाउन, 3-7 जनवरी
पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज
पहला टेस्ट: मुल्तान, 17-21 जनवरी
दूसरा टेस्ट: मुल्तान, 25-29 जनवरी
श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलिया
पहला टेस्ट: गॉल, 29 जनवरी-2 फरवरी
दूसरा टेस्ट: गॉल, 6-10 फरवरी
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल…
लॉर्ड्स- 11-15 जून