जीत के साथ अश्विन ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
भारत और श्रीलंका के बीज जारी तीन मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे हो गई है। नागपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने एक पारी और 239 रनों से जीता। श्रीलंकाई टीम पूरे मैच के दौरान बैकफुट पर ही नजर आई और भारत ने हर क्षेत्र में उनसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए मैच चौथे दिन लंच ब्रेक के कुछ देर बाद ही जीत लिया। मैच आर अश्विन के लिए बहुत खास रहा। इस मैच में अश्विन ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 300 विकेट
मैच का आखिरी विकेट लहिरु गमगे के रूप में गिरा। आर अश्विन ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया और इसी के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट भी पूरे कर लिए। अश्विन ने टेस्ट में सबसे तेज 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 54 टेस्ट में ये कारनामा कर दिखाया। डेनिस लिली ने 56 टेस्ट मैचों में ये कारनामा किया था।
Also Read : श्रीलंका को लगा पांचवा झटका, डिकवेला आउट
36 साल बाद अश्विन ने तोड़ा रिकॉर्ड
अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में तो सबसे तेज 300 पूरे ही किए, साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट का भी आंकड़ा छू लिया। मैच के आखिरी दिन अश्विन ने चार विकेट लिए और इस दौरान ही उन्होंने ये दोनों उपलब्धि हासिल की।अश्विन के नाम टेस्ट में सबसे तेज 250 विकेट लेने का रिकॉर्ड पहले ही दर्ज है। एक और खास बात जो रही वो ये थी कि 27 नवंबर को ही लिली ने भी 300वां टेस्ट विकेट लिया था और इसी तारीख को अश्विन ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा। अश्विन ने ठीक 36 साल बाद लिली का रिकॉर्ड तोड़ नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
500 से ज्यादा विकेट लेने वाले छठे भारतीय बने अश्विन
इस मैच में अश्विन ने अपने 500 टेस्ट विकेट भी पूरे किए। भारत की ओर से 500 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं। अनिल कुंबले (953), हरभजन सिंह (707), कपिल देव (687), जहीर खान (597), जवागल श्रीनाथ (551) ये कारनामा कर चुके हैं।श्रीलंका के खिलाफ ये जीत भारत की टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले एक पारी और 239 रनों से ही भारत ने बांग्लादेश को 2007 में हराया था। 1998 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 219 रनों से हराया था, जो उनकी रनों के मामले में तीसरी सबसे बड़ी जीत थी। 2010 में भारत ने न्यूजीलैंड को एक पारी और 198 रनों से हराया था। पांचवीं सबसे बड़ी जीत भी श्रीलंका के खिलाफ ही थी। 2017 में पल्लिकल में भारत ने श्रीलंका को एक पारी और 171 रनों से हराया था।
साभार- लाइव हिंदुस्तान