टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया, जानिए और कौन है टॉप 10 में

भारतीय टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज पर 1-0  से कब्जा जमा लिया।

0

भारतीय टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज पर 1-0  से कब्जा जमा लिया। टीम इंडिया ने न सिर्फ पर सीरीज पर कब्जा जमाया बल्कि अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला। भारत की तरफ से दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भी शानदार गेंदबाजी जारी रही। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया अब टेस्ट रैकिंग में नंबर वन टीम बन गई है।

टेस्ट रैकिंग में नंबर वन टीम:

करीब 6 महीने बाद भारतीय टीम की नंबर वन पोजीसन पर वापसी हुई है। जून के महीने में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में हार के साथ ही टीम इंडिया से नंबर-वन की कुर्सी छीन गई थी। अब भारतीय टीम ने फिर से 124 प्वाइंट के साथ अंकतालिका में शिखर पर पहुंच गई है। 121 पॉइंट के साथ न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है।

भारत ने विशाल अंतर से जीता मुंबई टेस्ट:

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 540 रनों का टारगेट दिया था। न्यूजीलैंड की पूरी टीम चौथे दिन केवल 167 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के तरफ से डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से ऑफ स्पिनर आर अश्विन और जयंत यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-4 विकेट लिए, जबकि एक विकेट अक्षर पटेल के नाम रहा। इससे पहले भारत ने जहां पहली पारी में 325 रन बनाया था वही अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन बनाकर घोषित की। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में केवल 62 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर कहर बनकर टूटे एजाज पटेल, सभी 10 विकेट लेकर मचाया तहलका

यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More