स्कूल में न पढाने की शिकायत पर बौखलाई प्रधानाध्यापिका, बच्ची के खींचे बाल तो, अनुदेशक को चप्पल से पीटा, देखें वीडियों

0

हालही में सोशल मीडिया पर माध्यमिक प्रधानाध्यापिका के दो वीडियो वायरल हुए है, जिनमें से एक में महिला प्रधानाध्यापिका एक बच्ची को बाल पकड़कर पीटती नजर आ रही है, वही दूसरे वीडियो में प्रधानाध्यापिका अनुदेशक अपशब्दों में बात कर रही है, साथ ही चप्पल से मारती हुई भी नजर आ रही है। हालांकि, इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रधानाध्यापिका को बीएसए ने निलंबित कर दिया है।

दरअसल, ये दोनों वीडियो शुक्रवार को सामने आये थे। बताया जा रहा है कि, यह वीडियो सुलतानपुर की बल्दीराय तहसील क्षेत्र के हलियापुर उच्च प्राथमिक स्कूल का है । जहां की प्रधानाध्यापिका के शशिबाला सिंह के खिलाफ स्कूल में न पढाने की शिकायत दर्ज की गयी थी। जिसके बाद प्रधानाध्यापिका का रौद्ररूप देखने को मिला है। बताते है इससे पहले भी प्रधानाध्यापिका के खिलाफ पहले मीड डे मील में गड़बड़ी की शिकायत की गयी थी, जिसकी पड़ताल जारी है।

प्रधानाध्यापिका के खिलाफ पहले भी हो चुकी है शिकायत

प्रधानाध्यापिका शशिबाला सिंह पर छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, प्रधानाध्यापिका शशिबाला सिंह ने उनकी बाल खींचकर पिटाई की है, साथ ही स्कूल में तैनात अनुदेशक देवेंद्र मिश्रा को भी धमकी देते हुए प्रश्न किया कि मैं पढ़ाती नहीं हूं ? फिर उन्होंने पिटाई के लिए हाथ में चप्पल उठा लिया। स्टॉफ ने उन्हें ऐसी हरकत करता देख रोका,लेकिन वे मानीं नहीं। उनके ड्राइवर ने हाथ पकड़ा तब उनका गुस्सा शांत हुआ। प्रधानाध्यापिका शशिबाला पर पिछले दिनों स्कूल में मिड डे मील में गड़बड़ी की शिकायत की गई थी। आरोप है कि कम बच्चे कम रहते हैं,बावजूद बच्चों की अधिक उपस्थित दिखाकर वह मिड डे मील योजना में लंबे समय से गड़बड़ी करती आ रहीं हैं।

 

वीडियो सामने आने के बाद प्रधानाध्यापिका के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

वीडियो सामने आने के बाद यह मामला पुलिस प्रशासन तक पहुंचा। मामले की पड़ताल कर रही थानाध्यक्ष हलियापुर अंजू मिश्र बताया कि, ”हलियापुर उच्च प्राथमिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका शशिबाला सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। विद्यालय के अनुदेशक देवेन्द्र मिश्र पुत्र चन्द्रशेखर निवासी फत्तेपुर की तहरीर पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर आरोपों से घिरी प्रधानाध्यापिका ने कहा कि मैंने पाठ याद करने के लिए बच्चों को डांटा-फटकारा था। बच्चों के साथ कड़ाई की, जिससे वह पढ़े, थोड़ा डांटा डपटा था।”

also read : आमिर खान के आशियाने पर चलेगा बुलडोजर, जानें क्या है वजह….

बीईओ ने कही ये बात

”बीईओ को शिकायत मिली थी कि हलियापुर उच्च प्राथमिक स्कूल में दोपहर के भोजन में गड़बड़ी की जा रही है। परसों पह जांच के लिए गईं थीं। जांच में मामला सही पाया गया। अभी आख्या बन ही रही थी कि बच्चों के साथ मारपीट व अनुदेशक से अभद्रता का वीडियो वायरल हुआ। बीईओ की जांच के आधार इंचार्ज प्रधानाध्यापिका शशिबाला सिंह को निलंबित करने की कार्रवाई की गई।”

दीपका चतुर्वेदी, बीएसए सुलतानपुर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More