पीएम मोदी की सभा में 50 हजार किसानों को जुटाने का लक्ष्य

किसान संवाद को लेकर किया जाएगा जनजागरण, अन्नदाताओं को दिया जाएगा सम्मेलन में आने का निमंत्रण

0

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 18 जून को जनसभा होने जा रही है. इसमें वे किसानों से संवाद करेंगे. राजातालाब के मेंहदीगंज ग्राम सभा में आयोजन किया जाएगा. यह सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में है. रिंग रोड के किनारे पंडाल बनाया जाएगा. इसमें 50 हजार किसानों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. इसी लक्ष्य को लेकर भाजपा ने तैयारी भी शुरू कर दी है. पंडाल का हर कोना छायादार रहेगा. कूलर की व्यवस्था भी की जाएगी. ठंडा पानी किसानों को वितरित किया जाएगा.

Also Read : आईएएस अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा ने सरकार से मांगी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

इस किसान सम्मेलन के लिए एक दिनी प्रवास पर पीएम मोदी का काशी आगमन हो रहा है. तैयारी के क्रम में ही रोहनिया के केशरीपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में भाजपा के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई. 50 हजार किसानों को निमंत्रण देने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं को दिया गया. केंद्र में तीसरी बार भाजपा व सहयोगी दलों की सरकार बनने के बाद कार्यकर्ता उत्साहित हैं. शपथ लेने के बाद पीएम मोदी के काशी में प्रथम आगमन पर भव्य स्वाकत की तैयारी हैं. इसके लिए जनजागरण की योजना बनी है. क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि काशी के सांसद व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र काशी आगमन हो रहा है. एक दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी किसान सम्मेलन में किसानो के साथ संवाद करेंगे. इसके बाद मां गंगा का आशीर्वाद लेने गंगा आरती में शामिल होंगे. तत्पश्चात वे श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार जाएंगे. विधि-विधान से बाबा का दर्शन पूजन करेंगे.

पीएम मोदी की प्राथमिकता में देश के अन्नदाता- दिलीप पटेल

क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि पीएम मोदी की प्राथमिकता में देश के अन्नदाता हैं. तीसरी बार कार्यभार संभालते ही सर्वप्रथम किसान सम्मान निधि की 20 हजार करोड़ की धनराशि जारी करने का काम पीएम मोदी ने किया. इतना ही नहीं अपने संसदीय क्षेत्र में भी उन्होंने पहला कार्यक्रम अन्नदाताओ से संवाद का रखा है. क्षेत्र अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के सभी 21 मण्डलों की बैठक 14 व 15 जून को की जाएगी. इन बैठकों में जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ पदाधिकारियों को शामिल होने के लिए निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही सम्मेलन स्थल के आसपास के सभी गांवों में 14 जून से व्यापक स्तर पर जनजागरण अभियान चलाया जायेगा. गांव-गांव संपर्क किया जायेगा. इस अभियान में विधायकगण एवं प्रदेश, क्षेत्र व जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी भाग लेंगे.

बैठक में इन पदाधिकारियों की रही उपस्थिति

क्षेत्र अध्यक्ष ने बताया कि जनसंपर्क अभियान के दौरान सभी अन्नदाताओं को किसान सम्मलेन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जायेगा. बैठक में मंच व्यवस्था सुरक्षा, पार्किंग, जल, मीडिया, सोशल मीडिया, आईटी, प्रचार-प्रसार, साज-सज्जा आदि व्यवस्थाओं से जुड़े वरिष्ठजनों ने भाग लिया. संचालन क्षेत्र महामंत्री अशोक चौरसिया और धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष (एमएलसी) हंसराज विश्वकर्मा ने किया. बैठक में पूर्व विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह औढे, क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी, क्षेत्र मंत्री राजेश राजभर, क्षेत्र मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, जिला महामंत्री संजय सोनकर, प्रवीण सिंह गौतम, सुरेन्द्र पटेल, जेपी दुबे, महानगर महामंत्री नवीन कपूर, अशोक पटेल, अरविन्द पटेल, विजय गुप्ता, अरविन्द पाण्डेय, अखंड प्रताप सिंह, पियूष वर्धन सिंह आदि रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More