अफगानिस्तान ने दी ट्रंप को चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में अमेरिकी जवानों की संख्या को बढ़ाने के ऐलान के बाद तालिबान ने चेतावनी दी है कि अफगानिस्तान में और अधिक अमेरिकी सैनिक अपनी जान गंवाएंगे।
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा कि यदि अमेरिका अपने सैनिकों को अफगानिस्तान से जल्दी नहीं हटाता है तो अफगानिस्तान 21वी सदी में इस सुपरपॉवर का दूसरा कब्रिस्तान बन जाएगा।
read more : ‘तीन तलाक’ से आजादी ? फैसला आज
ट्रंप ने घोषणा की वह अफगानिस्तान में अमेरिकी रणनीति को बदल रहे हैं
तालिबान नेता ने कहा, “जब तक हमारी जमीन पर एक भी अमेरिकी सैनिक रहेगा और वे हम पर युद्ध थोपते रहेंगे, हम अपने उच्च मनोबल के साथ अपना जिहाद जारी रखेंगे।वर्जिनिया के अरलिंगटन में फोर्ट मायर से सोमवार को एक टेलीविजन संबोधन में ट्रंप ने घोषणा की कि वह अफगानिस्तान में अमेरिकी रणनीति को बदल रहे हैं, जिसकी पहले उन्होंने आलोचना की थी।
अपनी प्रवृत्ति का पालन करना पसंद करता हूं : ट्रंप
ट्रंप ने कहा, “मेरी मूल प्रवृत्ति अमेरिकी सैनिकों को वहां से निकालने की है। और, मेरा इतिहास है कि मैं अपनी प्रवृत्ति का पालन करना पसंद करता हूं। हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान से जल्दी से सैनिकों को निकलने के परिणाम का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है और यह अस्वीकार्य है।
हम हमला करेंगे : ट्रंप
उन्होंने कहा, “अब से मनमानी समयसारिणी नहीं बल्कि जमीनी हालात के आधार पर हम अपनी रणनीति बनाएंगे। ट्रंप ने अफगानिस्तान में तैनात होने वाले जवानों की संख्या नहीं बताते हुए कहा कि ‘अमेरिका के शत्रुओं को हमारी योजना के बारे में जानकारी नहीं होनी चाहिए। मैं नहीं कहूंगा कि हम कब हमला करने जा रहे हैं। लेकिन हम हमला करेंगे।’
अफगानिस्तान में जंग की हालत बनी हुई है
अमेरिका के स्पेशल इंस्पेक्टर जनरल फॉर अफगानिस्तान रिकंस्ट्रक्शन द्वारा जारी इस महने एक रिपोर्ट में कहा गया कि अफगानिस्तान में जंग की हालत बनी हुई है और तालिबान का 40 फीसदी पर आज भी नियंत्रण है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)