25 दिन बाद घर लौटे तारक मेहता के सोढी, जानें कहां थे अब तक ?

0

25 दिनों से लापता तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सोढ़ी उर्फ गुरूचरण सिंह घर वापस आ गए है, उनके लापता होने पर उनके पिता ने दिल्ली पुलिस में गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद लगातार चल रही पड़ताल के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल पा रहा था, इसके बाद खुद से गुरूचरण कल लौट आ गए है. हालांकि, उनके लौटने के बाद दिल्ली पुलिस उनसे पूछताछ की जा रही है. इस दौरान एक्टर ने बताया है कि, ”धार्मिक यात्रा पर दुनियादारी छोड़कर घर से निकले थे. इस बीच वो कई दिनों तक अमृतसर, फिर लुधियाना और न जाने कितने शहरों में गुरुद्वारों में रुके. फिर उन्हें अहसास हुआ की घर वापस लौट जाना चाहिए. तो वो घर वापस लौटकर आए.”

22 अप्रैल को लापता हुए थे सोढी

22 अप्रैल को गुरूचरण दिल्ली स्थित अपने घर से मुंबई से रवाना हुए थे, लेकिन वे मुंबई नहीं पहुंचे थे. इसके बाद 26 अप्रैल को उनके लापता होने की खबर सामने आयी थी. लापता होने के बाद उनके पिता ने दिल्ली पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने इसे किडनैपिंग समझा और केस दर्ज करके जांच शुरू की गयी थी. पुलिस ने बताया कि, गुरुचरण 24 अप्रैल तक दिल्ली में रहे. तब उन्होंने अपना मोबाइल बंद कर दिया.

यह भी पता चला कि, वे जल्द ही शादी करने वाले थे. इस बीच वे भी पैसे की कमी से गुजर रहे थे, जांच में गुरुचरण के बारे में कई सुराग पुलिस के पास पहुँचे. गुरुचरण 22 अप्रैल को घर से मुंबई के लिए रवाना हुए, लेकिन मुंबई नहीं पहुंचे. उन्होंने उस व्यक्ति को भी मिसलीड किया जो उन्हें मुंबई में रिसीव करने आया था, फिर गुरुचरण ने 14 हजार रुपये एटीएम से निकाले, यह भी चर्चा हुई थी.

पुलिस के हाथों लगे थे ये सुराग

जांच के दौरान पुलिस को गुरूचरण के दस से अधिक ज्यादा फाइनेंसियल अकाउंट मिले थे. इतना ही नहीं उनके एक से ज्यादा मेल अकाउंट का भी पता लगा था. वही करीबी लोगों और डिजिटल जांच के बाद पुलिस को पता चला था कि, उनका धर्म की तरफ की झुकाव बढा था, इस दौरान उन्होने एक खास दोस्त से बात की थी, जिसमें पहाड़ की तरफ जाने की इच्छा जाहिर की थी. आखिर सीसीटीवी फुटेज में वो ई-रिक्शा के बाद पैदल जाते दिखे थे.

Also Read: राखी सावंत के गर्भाशय में ट्यूमर की हुई पुष्टि, शनिवार को होगा ऑपरेशान

सोढी का वर्कफ्रंट

गुरुचरण सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वे टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका में दिखाई देते हैं. साल 2008 से 2013 तक ये शो का हिस्सा रहे. इसके बाद उन्होंने शो को छोड़ दिया. खबर आई थी कि, गुरुचरण शो के निर्माता असित कुमार मोदी के बीच झगड़ा हुआ है, दोनों में क्रिएटिव इशूज हुए हैं. साथ ही कोई गुरुचरण सैलेरी नहीं दी गई है. इसके बाद उन्होंने शो को छोड़ने का निर्णय लिया था.

उन्हें शो में फिर से बुलाया गया क्योंकि, वे बहुत लोकप्रिय थे. हालाँकि, गुरुचरण ने 2020 में पिता का ध्यान रखने के लिए ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फिर से छोड़ दिया था. इसके के बाद उन्होने किसी भी टीवी शो में नजर नहीं आए थे, स्क्रीन से उन्होने पूरी तरह से किनारा कर लिया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More