साल की सबसे सशक्त महिला’ बनी तापसी पन्नू
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी फिल्मों ‘नाम शबाना’ और ‘पिंक’ के जरिए बड़े पर्दे पर प्रभावी महिला के रूप को पेश किया है और अब वह साल की सबसे सशक्त महिला पुरस्कार से नवाजी गई है। उन्हें सोमवार रात ‘सैवी’ पत्रिका ने इस सम्मान से सम्मानित किया।
read more : हादसों से सबक लो प्रभु ! कैफियत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त
अभिनेत्री ने अपने बयान में कहा, “यह हमेशा अच्छा और बढ़िया लगता है, जब आपको न सिर्फ आपकी कला के लिए, बल्कि एक शख्स के रूप में आपके द्वारा किया गया चयन और जिसके लिए आप खड़े हैं, उसके लिए आपको पहचान मिलती है। ये पुरस्कार हासिल की गई उपलब्धियों में एक विशेष स्थान रखते हैं, क्योंकि ये आत्मविश्वास बढ़ाने और यह दर्शाने में सहायक होते हैं कि आप सही रास्ते पर हैं।
इससे पहले अभिनेत्री तापसी ने फिल्म पिंक के लिये काफी सुर्खिया बटोरी थी तापसी का मानना हैं कि एक अभिनेत्री को हर तरह के रोल करने चाहिए , तापसी की फिल्म नाम शबाना व पिंक में प्रभावशाली महिला के किरदार को पर्दे पर पेश कर चुकी है और अब बनी है साल की सबसे सश्कत महिला
आगे भी करती रहेगी पिंक जैसी फिल्में
तापसी महिलओ की समस्यो पर आने वाले समय पिंक जैसी फिल्में करती रहेगी , एक गम्भीर मुद्दा है जिससे पर ज्यादा तर बड़े डायरेक्टरस का ध्यान नही जाता लेकिन वह इन मुद्दो को बार बार उठाती रहेगी
तापसी फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘जुड़वा-2’ की रिलीज का इंतजार कर रही है
फिलहाल अभी वरुण धवन की आने वाली फिल्म जुड़वा 2 में तापसी दिखेगी फिल्म 90 के दशक मे आई सलमान खान की जुडवा का सीक्वल हैं फिल्म को डेविड धवन ही डायरेक्ट कर रहे है । फिल्म में कैमियो कर सकते है सलमान खान
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)