नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम अब टी-20 विश्वकप में करो या मरो के बीच में फंस गई है. न्यूजीलैंड ने करारी शिकस्त देकर भारत को इस स्थिति में डाल दिया है. पाकिस्तान पर बड़ी जीत इस मुश्किल को कम कर सकती थी, लेकिन भारत मनचाहे अंतर से मुकाबला खत्म नहीं कर पाया. अब भारत का मुकाबला श्रीलंका की महिला टीम से है. कागजों पर यह मुकाबला भारत के लिए आसान लग सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि श्रीलंका ने भारतीय टीम को एशिया कप के फाइनल में हराया था.
सेमीफाइनल की राह आसान नहीं…
कहा जा रहा है कि यदि भारत को टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचना है तो भारत को बचे हुए अपने दोनों मैच जीतने होंगे वह भी बड़े अंतर से, जो अब भारत के लिए असान नहीं है. भारत को अभी ग्रुप ए में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से खेलना है. श्रीलंका के खिलाफ तो भारतीय फैंस फिर भी बड़ी जीत की उम्मीद कर सकते हैं, लेकिन छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा कर पाना टेढ़ी खीर भी साबित हो सकती है.
कल श्रीलंका से होगा मुकाबला…
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच कल मुकाबला खेला जाएगा. श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट में दो मैच खेल चुकी है. अभी उसका जीत का खाता नहीं खुला है. उसे पाकिस्तान ने 31 रन से हराया तो ऑस्ट्रेलिया ने 34 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से धो चुकी है. भारत के फैंस चाहेंगे कि भारत की जीत पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया से भी बेहतर हो.
ALSO READ: फिर विवादों में फंसा ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर, जानें क्या है मामला ?
भारत के साथ यह टीमें हैं ग्रुप में…
बता दें कि इस बार भारत के साथ दिग्गज टीमों को भी ग्रुप में रखा गया है. यह सभी टीमें ग्रुप ए में हैं. भारत के साथ पॉकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल है. श्रीलंका को छोड़कर सभी तीनों टीमों ने एक एक मैच जीत लिया है और सभी के 2-2 अंक हैं, जबकि भारत रन रेट के चलते चौथे पायदान पर है.
ALSO READ : हरियाणा में उलटफेर, भाजपा बना रही तीसरी बार सरकार
महिला भारतीय टीम का टी-20 स्क्वाड…
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा , जेमिमा रोड्रिग्स , ऋचा घोष, पूजा वस्त्राकर , अरुंधति रेड्डी , रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता , आशा शोभना, राधा यादव, सजना सजीवन, यास्तिका भाटिया और श्रेयंका पाटिल.