सीरिया ने फुटबाल विश्व कप प्लेऑफ में बनाई जगह

0

सीरिया के हजारों फुटबाल प्रशंसकों के चेहरों पर उस समय खुशी की लहर दौड़ गई, जब उनकी फुटबाल टीम ने ईरान को विश्व कप क्वालीफायर में खेले गए मैच में 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया। इस ड्रॉ हुए मैच से सीरिया ने विश्व कप में प्रवेश की उम्मीदों को बरकरार रखते हुए प्लेऑफ में स्थान पक्का कर लिया है।

read more :  योगी के कानों का कुंडल 20 ग्राम सोना तो माला…

सीरिया की उम्मीदों को बरकरार रखते हुए मैच ड्रॉ कर दिया

समाचार एजेंसी के अनुसार, ग्रुप-ए में शीर्ष पर काबिज ईरान ने मैच के दौरान एक समय पर अपनी जीत पक्की कर ली थी, लेकिन 93वें मिनट में ओमार अल-सोमा की ओर से किए गए शानदार गोल ने सीरिया की उम्मीदों को बरकरार रखते हुए मैच ड्रॉ कर दिया।

लोगों ने हवा में गोलियां दागकर जश्न मनाया।

दमिश्क में उम्मायद चौक पर लगीं बड़ी स्क्रीनों पर हजारों लोगों ने इस मैच को देखा। ये स्क्रीन इसी मैच के लिए खास तौर से लगाई गईं थीं। इसके अलावा, लोगों ने पार्को में इकट्ठे होकर भी इस मैच का आनंद लिया। इस मैच के बाद लोगों ने हवा में गोलियां दागकर जश्न मनाया।

सालों की जंग के बाद हमें खुश होने का हक है

इसके साथ-साथ सीरिया के राष्ट्रध्वज को पकड़े और टी-शर्ट पहने लोगों ने अपने राष्ट्रगान पर जमकर डांस भी किया।पत्रकार किंडा ने कहा, “यह खुशी का वह लम्हा है जिसका हम लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इतने सालों की जंग के बाद हमें खुश होने का हक है।

ग्रुप-ए में तीसरे स्थान पर प्लेआफ में जगह बनाई

नेशन बिल्डिंग मूवमेंट के अनस जूदेह ने कहा कि यह मैच, दो घंटे के लिए ही सही लेकिन सभी सीरियाइयों के लिए एकजुट होने का अवसर था।

हम चाहते थे कि मैच जीतें लेकिन हमारी वास्तविक जीत तब होगी जब हम सभी किसी एक बात पर सहमत होने लगेंगे।सीरिया अगले दो मैच सऊदी अरब के खिलाफ खेलेगा। ग्रुप-ए में तीसरे स्थान पर पहुंचने से उसने प्लेआफ में जगह बनाई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More