जम्मू-कश्मीर में तीन दशकों से अलगाववादी मुहिम का नेतृत्व करने वाले सैयद अली शाह गिलानी का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। गिलानी की मौत के बाद से कश्मीर घाटी में कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं और सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।
कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि गिलानी के निधन की खबर मिलने पर कश्मीर में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। ऐसा किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए किया गया है।
पाकिस्तान में एक दिन का राष्ट्रीय शोक-
सैयद अली शाह गिलानी की मौत पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक का भी ऐलान किया है। गिलानी को ‘पाकिस्तानी’ बताते हुए देश के झंडे को आधा झुकाने का भी ऐलान किया।
इमरान खान ने उगला जहर-
सैयद अली शाह गिलानी की मौत पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के खिलाफ एक बार फिर जहर उगला है। इमरान खान ने ट्विटर पर गिलानी की मौत पर शोक जताते हुए दुख जताया।
इमरान खान ने ट्वीट कर कहा, ‘कश्मीरी स्वतंत्रता सेनानी सैयद अली गिलानी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ, जिन्होंने अपने लोगों और उनके आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए जीवन भर संघर्ष किया। उन्हें कब्जे वाले भारतीय राज्य द्वारा कैद और यातना का सामना करना पड़ा लेकिन वे दृढ़ रहे।’
We in Pakistan salute his courageous struggle & remember his words: "Hum Pakistani hain aur Pakistan Humara hai". The Pakistan flag will fly at half mast and we will observe a day of official mourning.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) September 1, 2021
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘हम पाकिस्तान में उनके साहसी संघर्ष को सलाम करते हैं और उनके शब्दों को याद करते हैं: “हम पाकिस्तानी हैं और पाकिस्तान हमारा है”। पाकिस्तान का झंडा आधा झुका रहेगा और हम एक दिन आधिकारिक शोक मनाएंगे।’
टेरर फंडिंग के आरोप, देशद्रोह का केस भी दर्ज-
गिलानी पर पाकिस्तान की फंडिंग के सहारे कश्मीर में अलगाववाद भड़काने के आरोप लगे। उन पर कई केस भी दर्ज हुए, जिसके बाद उनका पासपोर्ट भी रद्द कर दिया गया। NIA और ED ने टेरर फंडिंग के मामले में जांच की थी।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी कोरोना से संक्रमित
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान : लड़की पर टूट पड़ी सैकड़ों की भीड़, फिर हवा में उछाला, कपड़े फाड़े, वीडियो वायरल