गिलानी की मौत पर रोया पाकिस्तान, इमरान खान ने झुकवाया आधा झंडा; घाटी में इंटरनेट बंद

0

जम्मू-कश्मीर में तीन दशकों से अलगाववादी मुहिम का नेतृत्व करने वाले सैयद अली शाह गिलानी का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। गिलानी की मौत के बाद से कश्मीर घाटी में कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं और सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि गिलानी के निधन की खबर मिलने पर कश्मीर में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। ऐसा किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए किया गया है।

पाकिस्तान में एक दिन का राष्‍ट्रीय शोक-

सैयद अली शाह गिलानी की मौत पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक दिन के राष्‍ट्रीय शोक का भी ऐलान किया है। गिलानी को ‘पाकिस्‍तानी’ बताते हुए देश के झंडे को आधा झुकाने का भी ऐलान किया।

इमरान खान ने उगला जहर-

imran khan corona positive

सैयद अली शाह गिलानी की मौत पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के खिलाफ एक बार फिर जहर उगला है। इमरान खान ने ट्विटर पर गिलानी की मौत पर शोक जताते हुए दुख जताया।

इमरान खान ने ट्वीट कर कहा, ‘कश्मीरी स्वतंत्रता सेनानी सैयद अली गिलानी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ, जिन्होंने अपने लोगों और उनके आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए जीवन भर संघर्ष किया। उन्हें कब्जे वाले भारतीय राज्य द्वारा कैद और यातना का सामना करना पड़ा लेकिन वे दृढ़ रहे।’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘हम पाकिस्तान में उनके साहसी संघर्ष को सलाम करते हैं और उनके शब्दों को याद करते हैं: “हम पाकिस्तानी हैं और पाकिस्तान हमारा है”। पाकिस्तान का झंडा आधा झुका रहेगा और हम एक दिन आधिकारिक शोक मनाएंगे।’

टेरर फंडिंग के आरोप, देशद्रोह का केस भी दर्ज-

syed-ali-shah-geelani

गिलानी पर पाकिस्तान की फंडिंग के सहारे कश्मीर में अलगाववाद भड़काने के आरोप लगे। उन पर कई केस भी दर्ज हुए, जिसके बाद उनका पासपोर्ट भी रद्द कर दिया गया। NIA और ED ने टेरर फंडिंग के मामले में जांच की थी।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी कोरोना से संक्रमित

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान : लड़की पर टूट पड़ी सैकड़ों की भीड़, फिर हवा में उछाला, कपड़े फाड़े, वीडियो वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More