स्वामी के फिर बिगड़े बोल, कारसेवकों पर चली गोलियां सही कदम

सरकार ने संविधान और कानून की रक्षा के लिए चलवाई थीं गोलियां

0

Politics: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में कारसेवकों पर चली गोलियों को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि कारसेवकों पर तत्कालीन सरकार ने संविधान और कानून की रक्षा के लिए अराजकतत्वों पर देखते ही गोली मारने के आदेश दिए थे. उस समय तत्कालीन सरकार ने अपना कर्तव्य निभाया था.

बिना आदेश के हुई घटना-

समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिस समय अयोध्या में राम मंदिर पर घटना घटी थी, वहां पर बिना किसी न्यायपालिका और प्रशासनिक के आदेश के बड़े पैमाने पर आराजतक तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी थी. इस पर तत्कालीन सरकार ने संविधान और कानून की रक्षा के लिए, अमन और चैन कायम करने के लिए गोलियां चलवाई थीं.

भाजपा नहीं कोर्ट के आदेश पर हो रहा मंदिर निर्माण-

स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण देश की सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रहा है न कि भाजपा सरकार के आदेश पर. भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में राम मंदिर निर्माण का लाभ उठाना चाहती है. बीजेपी असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रही है. मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए सपा नेता ने कहा कि बेरोजगारी बढ़ रही है, शिक्षा का प्राइवेटाइजेशन हो रहा है तथा महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है. मौर्य ने कहा कि मोदी सरकार राम मंदिर के जरिए लोगों का ध्यान भटका रही है ताकि लोग असल मुद्दों का जिक्र न करे.

महंथ राजू दास ने स्वामी को बताया बौद्धिक आतंकवादी

कारसेवकों पर दिए गए विवादित बयान को लेकर महंथ राजू दास ने सपा नेता पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को बौद्धिक आतंकवादी बताया है. कहा कि वह स्वामी प्रसाद के बयान से आहत हैं. ये समाज में जहर घोलना चाहते हैं. ऐसा करके वह देश में दंगा फैला सकते हैं. समाजवादी पार्टी से स्वामी प्रसाद को बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए.

पत्रकारिता सभ्यता का दर्पण और खोजी इसका एक्सरे : हाईकोर्ट

पहले भी दिया था विवादित बयान

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब स्वामी प्रसाद ने इस तरह का विवादित बयान दिया हो. वह पहले भी हिंदू धर्म, सनातन और रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान देते रहे हैं. हाल ही में उन्होंने हिंदू धर्म को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि हिंदू धर्म, धर्म नहीं एक धोखा है. कुछ लोगों के लिए धंधा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More