लंदन मस्जिद हमले की संदिग्ध पहचान इस रूप में की गई…
उत्तरी लंदन (London) की मस्जिद पर हुए हमले के संदिग्ध की पहचान वेल्स की राजधानी कार्डिफ के बाशिंदे के रूप में हुई है। संदिग्ध ने इससे पहले मुस्लिमों के लिए अपनी नफरत जाहिर की थी। हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई थी और कई अन्य घायल हुए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डेरेन ओसबोर्न (47) सोमवार तड़के सेवेन सिस्टर्स रोड पर फिन्सबरी पार्क मस्जिद के पास नमाजियों की भीड़ को एक वैन से कुचलते समय ‘मैं सभी मुसलमानों को मार देना चाहता हूं’ चिल्ला रहा था।
हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। ओसबोर्न को हत्या और हत्या के प्रयास समेत आतंकवाद भड़काने के संदेह में गिरफ्तार कर लिया गया।
पेंटविन जिले में रहनेवाले ओसबोर्न के पड़ोसियों ने बताया कि वह ‘आक्रामक’ और ‘अजीब’ किस्म का था। ‘गार्जियन’ के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं है कि वह क्या काम करता था।
Also read : योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल का कोविंद को मिला पूरा समर्थन
मीडिया के मुताबिक, ओसबोर्न की मां, बहन और भतीजे ने एक बयान में कहा, “हम गहरे सदमे में हैं। यह अवश्विसनीय है।”
मीडिया के मुताबिक, ओसबोर्न के किसी आतंकवादी संगठन का सक्रिय सदस्य होने का कोई सबूत नहीं मिला है। हालांकि, घटना को आतंकवादी हमला माना जा रहा है।
सुरक्षा मंत्री बेन वालेस ने कहा कि सुरक्षा सेवाओं को संदिग्ध के बारे में कोई जानकारी नहीं है। माना जा रहा है कि उसने इस हमले को अकेले ही अंजाम दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)