जब सुषमा ने छोड़ी सक्रिय राजनीति, पति ने कहा ‘शुक्रिया’
सुषमा स्वराज अब हमारे बीच नहीं है। उनकी कमी पूरे देश को खल रही है। स्वराज के निधन की खबर सुनकर हर कोई क्षुब्ध है। पूरे देश में शोक की लहर है।
इसलिए छोड़ी सक्रिय राजनीति-
सुषमा स्वराज का विवाह स्वराज कौशल के साथ हुआ था। दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे। कॉलेज के दिनों में शुरु हुई दोनों की प्रेम कहानी को नई पीढ़ी द्वारा देखा गया।
इसकी तस्वीर उस समय लोगों ने देखी थी जब सुषमा ने कहा था कि वह सक्रिय राजनीति छोड़ना चाहती है क्योंकि वह अपने पति के साथ अधिक समय बिताना चाहती हैं।
इस साल जब सुषमा स्वराज ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया तो उनके पति स्वराज कौशल ने उन्हें शुक्रिया कहा था। साथ ही उन्होंने लिखा कि अब उनके पीछे दौड़ने के लिए वो इतने जवान नहीं रहे।
पति स्वराज कौशल ने कहा- ‘शुक्रिया’-
स्वराज कौशल ने लिखा था, ‘मैडम, अब चुनाव न लड़ने के फैसले के लिए बहुत शुक्रिया। मुझे याद है कि एक समय मिल्खा सिंह ने भी दौड़ना बंद कर दिया था।’
‘मैडम मैं बीते 46 साल से आपके पीछे दौड़ रहा हूं। अब मैं 19 साल का लड़का नहीं रहा। प्लीज़, मेरी सांस भी अब फूलने लगती है। शुक्रिया।’
यह भी पढ़ें: सुषमा स्वराज के जाने से दुखी वेंकैया नायडू, कहा- इस साल सूनी रह जाएगी मेरी कलाई
यह भी पढ़ें: मायावती ने सुषमा स्वराज को बताया ‘समर्पित नेता’, निधन पर जताया दुख