खुलासा : नवंबर में शादी करने वाले थे सुशांत सिंह ! क्या है सच्चाई ?

Actor Sushant Singh Rajput

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत इस साल नवंबर में शादी करने की योजना बना रहे थे। दिवंगत अभिनेता के रिश्तेदार ने यह खुलासा किया है।

सुशांत के रिश्तेदार ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि वह जल्द शादी करने वाले थे। लड़की का नाम जाहिर नहीं करते हुए उन्होंने कहा कि परिवार शादी की तैयारी कर रहा था और वे तैयारी के लिए मुंबई जाने वाले थे।

रिश्तेदार ने बताया कि यह निजी समारोह में होना था। इसमें कुछ ही परिवार के सदस्य और दोस्त शामिल होने वाले थे।

sushant-singh-rajput-and-rhea-chakraborty

अपुष्ट सूत्रों के अनुसार सुशांत रिया चक्रवर्ती के साथ डेटिंग कर रहे थे लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि वे केवल दोस्त थे।

सुशांत ने रविवार को बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घरेलू नौकर ने इस बात की सूचना दी थी। वह पिछले कुछ माह से तनाव में रह रहे थे और इसका उपचार भी ले रहे थे। उनके सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, वे योगा और मेडिटेशन कर रहे थे।

सुशांत पटना के रहने वाले थे और उन्होंने पटना और नई दिल्ली में अपनी पढ़ाई की थी।

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सुनकर उनके पिता की बिगड़ी तबियत

यह भी पढ़ें: मां के बेहद करीबी थे सुशांत सिंह राजपूत, 10 दिन पहले लिखा था पोस्ट

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)