सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, ये था मौत का कारण

सुशांत ‌सिंह राजपूत

मुंबई पुलिस को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिली है। इस पर पांच डॉक्टरों की टीम ने हस्ताक्षर किए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता के शरीर में कोई संघर्ष के निशान या बाहरी चोट नहीं पाई गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हिसाब से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत का कारण दम घुटना बताया गया है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत Asphyxia की वजह से हुई है, जिसका मतलब है शरीर को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन न मिल पाना।

पुलिस ने दर्ज किये बयान-

Sushant Singh Rajput

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित आवास पर सुसाइड कर ली थी। उनके शरीर को उसी दिन पोस्टमॉर्टम के लिए मुंबई के कूपर अस्पताल भेजा गया था।

इस बीच, मुंबई पुलिस ने सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके पिता और बहनों, उनके करीबी दोस्तों, घर में काम करने वाले और अन्य कर्मचारियों के बयानों को दर्ज किया है।

इसके अलावा निर्देशक मुकेश छाबड़ा का भी बयान दर्ज किया है जो सुशांत की आगामी फिल्म ‘दिल बेचारा’ के निर्देशक हैं।

ऐसा था सुशांत का करियर-

Actor Sushant Singh Rajput

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत ने सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में मुख्य भूमिका निभाई थी। इस ​सीरियल में उन्हें काफी सराहा गया था।

इसके बाद एक्टर ने जरा नचके दिखा और झलक दिखला जा जैसे रिएलिटी शो में भी खूब वाह वाही लूटी। एक्टर ने फिल्म ‘काय पो चे’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। इसके बाद वह शुद्ध देसी रोमांस, एम.एस धोनी, सोनचिरैया और छिछोरे जैसी कई फिल्म में नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: देहात की लड़की से शादी करने को राजी हो गए थे सुशांत, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: खुद को आउटसाइडर मानते थे सुशांत, एक्ट्रेस ने शेयर की व्हाट्सप्प चैट

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)