Sushant Singh Case : पिता का आरोप, रिया ने सुशांत को धोखा दिया और पैसे हड़प लिए

rhea sushant

पटना के रहने वाले और बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह की आत्महत्या के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। सुशांत के पिता के. के. सिंह ने पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में एक मामला दर्ज करवाया है।

एफआईआर में प्यार में फंसाकर आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए रिया चक्रवर्ती सहित छह लोगों को आरोपी बनाया गया है। राजीव नगर थाना प्रभारी योगेंद्र रविदास ने मंगलवार को बताया कि केके सिंह द्वारा दर्ज कराए गए मामले में सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है।

रिया पर सुशांत के पैसे लूटने का आरोप-

रिया पर ये भी आरोप है कि साल 2019 में सुशांत के खाते में 17 करोड़ रुपये थे लेकिन कुछ ही महीनों में 15 करोड़ रुपए को कई ऐसे अकाउंट्स में ट्रांसफर किया गया था जो सुशांत के साथ लिंक नहीं थे। इस बात की जांच होनी चाहिए कि रिया और उसके साथियों ने कितने पैसों का फ्रॉड किया है।

सुशांत के पिता का आरोप है कि रिया ने सुशांत को धोखा दिया और उनके पैसे हड़प लिए। इसके अलावा सुशांत को रिया ने परिवार से पूरी तरह से काट दिया। जिस वजह से उन्होंने सुसाइड जैसा खौफनाक कदम उठाया।

पटना पुलिस की चार सदस्यीय टीम मुंबई रवाना-

इस मामले को लेकर पटना पुलिस की एक टीम मुंबई गई है, जो पूरे मामले की तहकीकात करेगी। उल्लेखनीय है कि पटना के रहने वाले सुशांत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में 14 जून को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

इसके बाद कई संगठनों ने इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की थी। मुंबई पुलिस हालांकि इस मामले की जांच कर रही है और अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

यह भी पढ़ें: सुशांत को फिल्में साइन नहीं करने देती थी रिया, भरोसेमंद लोगों को किया दूर, बदलवाया मोबाइल नंबर !

यह भी पढ़ें: आत्महत्या से चार दिन पहले सुशांत ने बहन से कही थी ये बात, पढ़ें पूरी चैट

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)