सिफर से शिखर तक, डेब्यू से कप्तानी तक सूर्या की उपलब्धि…
अगर देश में भारतीय टीम के खिलाडियों की बात करें तो 30 साल के बाद खिलाड़ी को बूढ़ा बताया जाने लगता है और उसके टीम में रहने के उल्टे दिन गिने जाने लगते हैं. यह सब बातें टीम में किसी भी खिलाड़ी के लिए 30 साल की उम्र में शुरू हो जाती है और 33 साल की उम्र तक उसकी चर्चा ज्यादा होने लगती है. उसके बाद 35 के उम्र के बाद बहुत कम खिलाड़ी टीम में बने रहते हैं लेकिन यहां एक ऐसा खिलाड़ी है जिसकी कहानी इसके उलट है…
बता दें कि टी- 20 क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने 30 साल की उम्र में भारतीय टीम में डेब्यू किया और 33 साल की उम्र में टीम के कप्तान बने. इतना ही नहीं 2026 में होने वाले विश्वकप तक उनकी उम्र 35 साल हो जाएगी. अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह विश्वकप में कप्तानी भी करते दिखेंगे और बल्लेबाजी भी करेंगे. बता दें कि एक वह दौर था जब सुर्यकुमार यादव घरेलू और IPL में धुंआधार प्रदर्शन करते थे लेकिन उन्हें टीम में नहीं चुना जाता था. उनके न चुने के बाद उनके परिजन और उनके फैंस तक इससे हर कोई परेशान हो जाता था.
वेबसाइट देखते थे पिताजी…
सूर्या ने एक साक्षात्कार में कहा था कि जब भी टीम इंडिया ए का चयन होता था तब उनके पिता जी हमेशा बोर्ड की वेबसाइट चेक किया करते थे. लिस्ट में नाम न होने के बाद मुझे फ़ोन कर बताते कि तुम्हारा नाम लिस्ट में शामिल नहीं है. मैं हमेशा उनसे कहता था कोई समस्या नहीं. अंततः सूर्या ने 30 साल के उम्र में डेब्यू किया और उन्होंने कभी अपने जीवन में पीछे मुड़कर नहीं देखा .उसी के चलते वह आज शिखर तक पहुंच गए हैं.
सूर्या को ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव नहीं
बता दें कि सूर्या कुमार यादव ने साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था. फिलहाल उनकी उम्र 33 साल है लेकिन चिंता यह है कि वह टीम के साथ कितने लंबे समय तक जुड़े रहते हैं. यह सब उनकी फिटनेस पर भी निर्भर करता है. वहीं दूसरी तरफ सूर्या के अनुभव की बात करें तो उनके पास ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव नहीं है.
Bigg Boss OTT 3: एल्विश ने केतन को दी धमकी , कही ये बात ….
टी-20 में सूर्या की बड़ी बातें…
30 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया.
31 साल की उम्र में पहला टी- 20 इंटरनेशनल शतक
32 साल की उम्र में नंबर1 टी- 20 इंटरनेशनल बल्लेबाज
32 साल की उम्र में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 900 रेटिंग हासिल करने वाले पहले एशियाई क्रिकेटर
32 साल की उम्र में ICC टी- 20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ दी ईयर ( पहली बार)
33 साल की उम्र में ICC टी- 20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ दी ईयर ( दूसरी बार)
33 साल की उम्र में टी- 20 इंटरनेशनल कप्तान…