सूर्या इस समय आईसीसी टी20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 के पायदान पर काबिज हैं. उन्हें भारतीय टीम के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 भी खेलना है. इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेला जाएगा. उसके ठीक बाद भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी खेलना है. वहीं साउछ अफ्रीका मैच के दौरान उन्हें लगी चोट को देखते हुए लग रहा है कि सूर्य कुमार यादव IPL से बाहर हो सकते हैं.
कप्तान सूर्या ने बल्ले से तो कुलदीप की गेंद ने मैच किया एकतरफा
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला गया. जहाँ एक बार फिर भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और अफ्रीका को 202 रनों का लक्ष्य दिया. बता दें कि कल के एकतरफा मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 106 रनों से हरा दिया है. ऐसे में यह सीरीज एक-एक से बराबर हो गई. भारतीय गेंदबाजों के सामने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज कहीं टिकते नजर नहीं आए. भारतीय टीम के गेंदबाजों के सामने कोई भी अफ्रीका का बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका और चारों खाने चित हो गए.
सूर्या ने जड़ा शानदार शतक
भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की . बता दें कि भारत के लिए यह मैच काफी अहम था. अगर भारत मुकाबला हार जाता, तो सीरीज भी हाथ से गंवाना पड़ जाता, लेकिन भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सबसे बड़ी मात दी है. भारत की ओर से सूर्या ने एक बार फिर से शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.
कुलदीप की फिरकी में फंसे अफ़्रीकी बल्लेबाज
गौरतलब है कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ओवर में सिराज की कसी गेंदबाजी के चलते अफ्रीका का खाता नहीं खुला जबकि दूसरे ओवर में मुकेश ने भारत को विकेट दिला कर अफ्रीका पर दबाव और बना दिया. वहीं, कुलदीप ने अपना जलवा दिखते हुए टीम के सलामी बल्लेबाज मिलर को आउट किया जिसके बाद कोई भी बल्लेबाज उनके सामने टिक नहीं पाया और कुलदीप की गेंदबाजी के सामने सभी अफ्रीका के खिलाड़ी घुटने टेकते नजर आए.
कोहरे का कहर- रेलिंग तोड़ खाई में गिरी रोडवेज बस, दो मृत
सूर्य हुए चोटिल…
अफ्रीकी टीम 202 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी और उसने दूसरे ओवर में ही पहला विकेट गंवा दिया था. मगर इसके बाद अगले ही कुछ समय में सूर्या के साथ हादसा हो गया. बाउंड्री पर फील्डिंग के दौरान उनका बायां पैर एंकल (टखना) के पास से बुरी तरह मुड़ गया जिससे वह जख्मी हो गए.