6 जनवरी से 2999 में अयोध्या-दिल्ली का हवाई सफर

श्रीराम एयरपोर्ट को मिला उड़ान शुरू करने का लाइसेंस, 30 दिसंबर को उतरेगी उद्घाटन फ्लाइट

0

Ayodhya: अयोध्या (ayodhya) के श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट( airport)  से 30 दिसंबर से उडान सेवा शुरू हो जाएगी. पहली फ्लाइट दिल्ली से अयोध्या आएगी. इंडिगो( indigo) की यह फ्लाइट एक घंटे 20 मिनट का सफर तय करके सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर अयोध्या पहुंचेगी. उसी दिन शाम को 4 बजे फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना होगी और 5 बजकर 20 मिनट पर अयोध्या से दिल्ली पहुंचेगी. DGCA ने गुरुवार शाम को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट को उड़ान का लाइसेंस दे दिया है. अधिकारिक तौर पर बताया गया है कि 30 दिसंबर को अयोध्या एयरपोर्ट पर उद्घाटन फ्लाइट उतरेगी, फिर 6 जनवरी से घरेलू उड़ान भी शुरू हो जाएगी.

पीएम करेंगे उद्घाटन, टिकटों की बुकिंग शुरू

पहले इंडिगो 6 जनवरी से अयोध्या से दिल्ली के बीच फ्लाइट सेवा शुरू करेगा. इसके लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है. अयोध्या से दिल्ली के बीच बुकिंग 2999 रुपए से शुरू होगी. दिल्ली से अयोध्या आने-जाने में यात्रियों को 1 घंटा 20 मिनट लगेगा.
श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन पीएम मोदी 25 दिसंबर को करेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का जन्मदिन भी 25 दिसंबर को है. इस मौके पर प्रधानमंत्री अयोध्या को हवाई अड्डे के रूप में एक बड़ी सौगात देंगे.

कोहरे का कहर- रेलिंग तोड़ खाई में गिरी रोडवेज बस, दो मृत

एयरपोर्ट का कोड जारी, लेकिन बुकिंग की डेट जारी नहीं

अयोध्या में घरेलू उड़ानों के लिए 2200 मीटर का रनवे बनकर तैयार है. अथॉरिटी ने एयरपोर्ट को टिकटों की बुकिंग के लिए AYJ कोड जारी किया है. जिसके बाद बुकिंग साइटों पर अब अयोध्या के लिए कोड दिखाई देने लगा है. हालांकि अभी बुकिंग की डेट नहीं दिखाई दे रही है. लाइसेंस मिलने के बाद साइट पर बुकिंग की तारीख भी दिखने लगेगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More